32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : 850 लोगों को लगाया गया टीका, मंत्री से न्यायाधीश तक ने लिया पहला डोज

सिविल सर्जन के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को गार्डिनर रोड अस्पताल में 210 व आइजीआइएमएस में 235, गर्दनीबाग आदि कुछ छोटे व निजी अस्पताल मिला कर 850 आम लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.

पटना . सिविल सर्जन के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को गार्डिनर रोड अस्पताल में 210 व आइजीआइएमएस में 235, गर्दनीबाग आदि कुछ छोटे व निजी अस्पताल मिला कर 850 आम लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है. इसमें विधायक, रिटायर आइएएस और डिप्टी कलेक्टर व न्यायाधीश भी शामिल हैं.

वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन नहीं होने व कम टीकाकरण होने को लेकर पूछे गये सवाल पर सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि वेबसाइट पर लोड ज्यादा हो गया था. इस वजह से तकनीकी खामियां आयीं. अगले कुछ दिनों में इन सभी परेशानियों को दूर कर लिया जायेगा.

रविशंकर प्रसाद व सुशील मोदी ने भी लिया टीका

भाजपा सांसद सुशील मोदी की तरह ही केंद्रीय कानून, संचार व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी मंगलवार को दिल्ली के बजाय पटना में टीका लिया.

केंद्रीय मंत्री ने पटना एम्स में टीका लेने के बाद 250 रुपये की सहयोग राशि दी. इससे पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ही पटना के आइजीआइएमएस में पत्नी के साथ कोविड-19 का वैक्सीन लिया.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हुए मैंने भी कोरोना का टीका लिया है. उन्होंने कहा कि सभी दलों के सीनियर लोगों को खुद पहल कर कोरोना का टीका लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें