27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Corona Vaccine in Bihar : शत-प्रतिशत कर्मियों का पूरा नहीं हो सका टीकाकरण, 50 फीसदी फ्रंट लाइन वर्करों को ही अब तक लगी वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का अभियान एक मार्च से शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक पहले व दूसरे चरण के शत-प्रतिशत कर्मियों का टीकाकरण भी पूरा नहीं हो सका है.

पटना. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का अभियान एक मार्च से शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक पहले व दूसरे चरण के शत-प्रतिशत कर्मियों का टीकाकरण भी पूरा नहीं हो सका है.

शुक्रवार तक महज 50 फीसदी फ्रंटलाइन वर्करों को ही कोरोना का टीका लगाया जा सका था. शनिवार-रविवार को कोविन पोर्टल अपडेट किये जाने की वजह से वैक्सीनेशन बंद रहा.

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 38745 कर्मियों के विरुद्ध अब तक मात्र 19306 कर्मियों को ही वैक्सीन लगायी जा सकी है. यह कुल लक्ष्य का महज 50 प्रतिशत ही है.

विभिन्न कारणों से नाम आने के बाद भी आधे फ्रंट लाइन कर्मी वैक्सीन के लिए अब तक आगे नहीं आ पाये हैं. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मियों के मामले में अब तक 6582 के लक्ष्य के मुकाबले 5244 को वैक्सीन की सेकेंड डोज दी जा चुकी है.

लक्ष्य के अंतिम दिन तक 1695 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की सेकेंड डोज दिया जाना था, जिसके मुकाबले 1090 ने ही सेकंड डोज लिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें