Corona Update in Bihar: कोरोना से एम्स में एक की मौत, पांच नये मरीज मिले, एयरपोर्ट पर तेज हुई कोविड जांच

Corona Update in Bihar कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को राज्य में छह लाख 18 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया.

By Prabhat Khabar | December 3, 2021 8:26 AM

Corona Update in Bihar: राज्य में 14 दिनों बाद कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गयी है. यह मौत पटना एम्स में भर्ती नेहरू नगर निवासी विजय नारायण वर्मा (80 वर्ष) की हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या 9664 हो गयी है. इधर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में पांच नये कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में दो, समस्तीपुर जिले में दो और भागलपुर जिले में एक नये संक्रमित शामिल हैं.

कोरोना नोडल डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में दो अन्य मरीजों का कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इधर राज्य में 31 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट 98.66% है. राज्य में 171877 सैंपलों की जांच की गयी. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को राज्य में छह लाख 18 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया.

एयरपोर्ट पर तेज हुई कोविड जांच

पटना. जिला प्रशासन के नये आदेश के बाद गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गयी है. यहां आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच के लिए सुबह से ही स्वास्थ्यकर्मी मुस्तैद दिखे. देर रात तक जांच का सिलसिला जारी रहा. रात दस बजे तक यहां से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला था.

Also Read: Jawad Cyclone: पटना एयरपोर्ट पर दिखा तूफान जवाद चक्रवात का असर, देर से लैंड हुए कई विमान

नये नियमों के बाद यहां फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है, इसमें पांच प्रतिशत की रैंडमली आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. विदेशों से यात्रा का जिनका रिकॉर्ड रह रहा है उनके हाथों पर मुहर लगाकर भेजा जा रहा है और कहा जा रहा है कि सात दिनों तक कोरेंटाइन रहे और आठवें दिन कोरोना जांच करवाये.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version