27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट हुआ 1.97 प्रतिशत, बिहार के इन जिलों में मिले 100 से अधिक नये संक्रमित

बिहार में सिर्फ 22775 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 95.66 प्रतिशत हो गयी है. राज्य के सात जिलों में ही अब 100 से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

पटना. राज्य में लगातार कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को राज्य में नये संक्रमितों की संख्या घटकर 3009 हो गयी है.साथ ही राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर दो प्रतिशत से नीचे 1.97 प्रतिशत पर आ गयी है. नये कोरोना संक्रमितों के मामले में बिहार देश 21 वें पायदान पर आ गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान फिर कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 6896 हो गयी है. अब राज्य में सिर्फ 22775 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 95.66 प्रतिशत हो गयी है. राज्य के सात जिलों में ही अब 100 से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जानें जिलेवार संक्रमितों की संख्या

पटना सहित राज्य के जिन जिलों में 100 से अधिक नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में 697, मधेपुरा में 126, मुजफ्फरपुर में 117, पूर्णिया में 118, समस्तीपुर में 222, सारण में 101 और वैशाली जिले में 102 नये संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा अररिया जिले में 54, अरवल जिले में 29, औरंगाबाद में 60, बांका में 32, बेगूसराय में 83, भागलपुर में 77, भोजपुर में 77, बक्सर में 48, दरभंगा में 89

पूर्वी चंपारण में 67, गया में 58, गोपालगंज में 61, जमुई में 52, जहानाबाद में 13, कैमूर में 34, कटिहार में 34, खगड़िया में नौ, किशनगंज में 28, लखीसराय में 36, मधुबनी में 51, मुंगेर में 88, नालंदा में 27, नवादा में 14, रोहतास में 46, सहरसा में 68, शेखपुरा में 16, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 46, सीवान में 54, सुपौल में 27और पश्चिम चंपारण में 97 नये संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे राज्य के 29 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये.

छह फरवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के सभी निजी एवं सरकारी प्राइमरी से लेकर हायर सेंकेंडरी तक और कॉलेज बंद रखे जायें. ऑन लाइन शिक्षण की व्यवस्था की जाये. आदेश शुक्रवार को जारी किया गया. हालांकि 50 फीसदी के साथ स्कूलों और कॉलेजों का गैर शैक्षणिक स्टॉफ आ सकेंगे.

Also Read: Bihar: 30 फीसदी आउट ऑफ स्कूल बच्चों की विशेष पढ़ाई पर कोरोना ने लगायी ब्रेक, शिक्षा से वंचित रह गए छात्र
15 से 18 साल के विद्यार्थियों को टीकाकरण कराया जाए

स्कूलों और कालेजों के अलावा यह आदेश सभी तरह की कोचिंग पर भी प्रभावी होगा. कोचिंग संस्थान भी पूरी तरह बंद रखे जाने हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इस दौरान सभी शिक्षण संस्थान 15 से 18 साल के विद्यार्थियों को अनिवार्य तौर पर टीकाकरण कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें