अस्पतालों से ज्यादा होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव हुए स्वस्थ

जिले में होम आइसोलेशन शुरू होने के माह भर बाद जो आंकड़े सामने आये हैं, उनमें घर में रहकर कोरोना को हराने वालों की संख्या सबसे अधिक है़

By Prabhat Khabar | September 3, 2020 7:46 AM

पटना : राजधानी में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज यदि होम आइसोलेशन का विकल्प चुनने में हिचक रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि, पटना जिले में अस्पतालों से ज्यादा होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए हैं. जिले में होम आइसोलेशन शुरू होने के माह भर बाद जो आंकड़े सामने आये हैं, उनमें घर में रहकर कोरोना को हराने वालों की संख्या सबसे अधिक है़

अस्पतालों में करीब 30% लोग स्वस्थ हुए, तो घरों में रहकर 34% संक्रमितों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की़ पटना जिले में कोरोना की चपेट में अब तक 21,350 से अधिक लोग आ चुके हैं. इनमें से 19,000 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें 50% से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में रह रहे थे़

10,200 मरीजों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना : अब तक करीब 10,200 मरीजों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है़ इनमें से करीब पांच हजार से ज्यादा मरीजों ने वायरस को हरा दिया़ अभी तक घर में करीब चार हजार से ज्यादा लोग खुद को आइसोलेट रखे हैं. पटना के सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी के मुताबिक होम आइसोलेशन के लिए अलग से टीम बनायी गयी है़

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक होम आइसोलेशन के वैसे मरीज जिनको पहले से गंभीर बीमारी हैं, वे जिला प्रशासन व विभाग की ओर से बनाये गये कंट्रोल रूम में फोन किया.फोन करने वाले मरीज के परिजनों ने अपने सदस्य की परेशानी बतायी है़

खासकर किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग समेत दूसरी बीमारी से पीड़ित करीब 450 से अधिक मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ वहीं, पटना एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं होती है़

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version