बिहार के तीन जिलों में 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण दर, नौ जिलों में एक से नीचे पहुंची रफ्तार

बिहार के तीन जिले मुंगेर में 5.48 फीसदी और समस्तीपुर में 7.18 फीसदी और पटना में 10.81 फीसदी संक्रमण दर की रफ्तार दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar | January 21, 2022 10:57 AM

पटना. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो पटना को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में स्थिति सामान्य की ओर पहुंच रही है. फिलहाल तीन जिले मुंगेर में 5.48 फीसदी और समस्तीपुर में 7.18 फीसदी और पटना में 10.81 फीसदी संक्रमण दर की रफ्तार दर्ज की गयी है. इसके अलावा राज्य के नौ ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण दर एक से नीचे पहुंच चुका है, बाकी अन्य जिलों में पांच फीसदी के भीतर ही मामला है. इसके अलावा राज्य में 2.30 फीसदी संक्रमण दर है.

टॉप 20 से बाहर हुआ बिहार

वहीं, देश भर में कोरोना के आंकड़ों को देखा जाये तो बिहार की स्थिति गोवा और तेलंगाना जैसे क्षेत्रफल के हिसाब से छोटे राज्य से भी बेहतर हो चुकी है. वर्तमान में हर दिन मिलने वाले नये संक्रमितों के हिसाब से बिहार देश के टॉप 20 जिलों से बाहर आ चुका है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में गुरुवार को 3475 नये मामले आये और बिहार की स्थिति 21 वें नंबर पर थी.

वहीं महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्रतिदिन 40 हजार के लगभग नये संक्रमित सामने आये रहे हैं. ये दोनों राज्य नंबर एक और दो पर हैं. इसके अलावा बिहार के पड़ोसी राज्यों को देखा जाये तो यूपी में 17662, पश्चिम बंगाल में 11447 नये मामले सामने आये, जबकि झारखंड में नये संक्रमितों की संख्या मात्र 2617 थी.

Also Read: गृह विभाग ने जारी की नयी गाइडलाइन, छह फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी में बरात-डीजे की इजाजत नहीं
एक फीसदी से कम संक्रमण दर वाले जिले

  • जिला संक्रमण दर फीसदी में

  • अररिया 0.79

  • अरवल 0.72

  • गया 0.99

  • जहानाबाद 0.32

  • कैमूर 0.63

  • शेखपुरा 0.51

  • शिवहर 0.53

  • सीतामढ़ी 0.89

  • सीवान 0.95

Next Article

Exit mobile version