20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में गंगा पथ बनने से सुगम होगी यातायात, सीएम नीतीश कुमार ने जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य पूरा होने से कई रूटों के लोगों के लिए आवागमन और सुगम होगा. पटना से बाहर आने जाने वाले लोगों का भी संपर्क और सुगम हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को जल्द-से-जल्द पूरा करें.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साेमवार को जेपी गंगा पथ परियोजना के बचे हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने खाजेकलां घाट और कंगन घाट जाकर गंगा पथ के निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने जेपी गंगा पथ के लिंक पथों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को जेपी गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी दी.

सीएम ने निर्माण जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य पूरा होने से कई रूटों के लोगों के लिए आवागमन और सुगम होगा. पटना से बाहर आने जाने वाले लोगों का भी संपर्क और सुगम हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को जल्द-से-जल्द पूरा करें. इसके लिए और जो आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध कराया जायेगा.

जाम से मिलेगी निजात, समय की होगी बचत 

बता दें कि जेपी गंगा पथ के निर्माण से गायघाट से दीघा आने-जाने में लोगों को लगभग 20 से 25 मिनट लगेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होने वाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. इस निर्माण के पूरा हो जाने से लोगों के समय की भी काफी बचत होगी. गायघाट तक जेपी गंगापथ तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में आने-जाने की सुविधा है.

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद 

सीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार व ओएसडी गोपाल सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी और अभियंता भी उपस्थित थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें