बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात जवान डेढ़ हफ्ते से गायब, मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद और उलझी गुत्थी..

बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में तैनात एक जवान करीब डेढ़ हफ्ते से गायब है. जवान के परिवारजनों की चिंता बढ़ी हुई है. अचानक एक दिन फोन ऑन हुआ लेकिन फिर बंद हो गया. जब फोन का लोकेशन पता किया गया तो परिवार के लोग उस जगह पहुंचे लेकिन...

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2023 12:29 PM

पटना स्थित सरदार पटेल भवन (पुलिस मुख्यालय) में तैनात कॉस्टेबल आशुतोष कुमार संदिग्ध रूप से लापता हो गये हैं. इस संबंध में परिवार वालों ने गर्दनीबाग थाने में अगवा की आशंका पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. बेटे अनिकेत कुमार ने बताया कि उनका मोबाइल महज कुछ सेकेंड के लिए कई बार ऑन हुआ और जब तक कॉल लगाते उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो रहा है.

मुख्यालय के लिए निकले और हो गए गायब

40 वर्षीय आशुतोष कुमार बीते 24 अप्रैल को मुख्यालय के लिए पुलिस कॉलोनी स्थित घर से निकले थे. आधे रास्ते में विभागीय सीनियर से उनकी बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि मैं थोड़ी देर में पहुंच रहा हूं, लेकिन वह कार्यालय नहीं पहुंचे. देर रात तक जब वह नहीं पहुंचे तो परिवार वालों को आशंका हुई. काफी छानबीन भी की पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया.

Also Read: लव जिहाद: दुबई से बिहार आकर लड़ी प्रीति तो दिखा असर, धर्म बदलवाकर छोड़ देने वाले पति के मां-पिता-भाई गिरफ्तार
हरिद्वार के एक आश्रम का मिला लोकेशन

बेटे ने बताया कि छानबीन के दौरान ही उनका मोबाइल कुछ सेकेंड के लिए ऑन हुआ. जैसे ही कॉल करना चाहा तो उनका मोबाइल ऑफ हो गया. तीन से चार दिन इसी तरह से हुआ. ऑफिस से ही मोबाइल का अंतिम लोकेशन निकाला गया तो पता चला कि मोबाइल हरिद्वार में एक आश्रम के आसपास है. लोकेशन मिलते ही 5 मई को परिवार हरिद्वार के लिए रवाना हो गया.

चार दिन खोजबीन करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चल पाया तो वह हरिद्वार के लोकल थाने पहुंचे, जहां से कहा गया कि पटना में की गयी प्राथमिकी की कॉपी दीजिए तो आपका साथ दिया जायेगा. बेटे ने बताया कि जब बताये गये लोकेशन के बारे में लोगों से पूछा तो लोग हिचकिचाने लगे. लग रहा था कि कुछ छिपा रहे हैं. लोकेशन तक पहुंच कर भी अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला. इसके बाद परिवार 9 मई को पटना पहुंचकर गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी.

बेटे ने कहा: कुछ परेशान थे पापा… पर कभी बताया नहीं :

गायब जवान के बेटे अनिकेत ने बताया कि पापा कुछ परेशान रहते थे, पर किस कारण से परेशान थे इसका जिक्र कभी घर में नहीं किया. उन्होंने बताया कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. पिता के गायब हुए 19 दिन से ऊपर हो चुका है, लेकिन अबतक उनका कुछ पता नहीं चल सका है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version