36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में उर्दू, फारसी तथा अरबी के लिए विशेष टीईटी व एसटीईटी पर विचार, मंत्री ने मांगा ब्योरा

बिहार में उर्दू, फारसी तथा अरबी विषय के लिए विशेष टीईटी एवं एसटीइटी परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने विशेष टीईटी तथा एसटीइटी आयोजित करने संबंधी नियमावली के साथ पूरी कार्य योजना बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है.

पटना. बिहार में उर्दू, फारसी तथा अरबी विषय के लिए विशेष टीईटी एवं एसटीइटी परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने विशेष टीईटी तथा एसटीइटी आयोजित करने संबंधी नियमावली के साथ पूरी कार्य योजना बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है. साथ ही इन विषयों की कुल पदों की संख्या, कार्यरत बल, रिक्त पदों का विवरण भी मांगा है ताकि व्यावहारिक निर्णय लिया जा सके.

उर्दू, फारसी तथा अरबी विषयों के शिक्षकों की भारी कमी

दरअसल इस विषय की पढ़ाई किए हुए कई छात्र-छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी व्यथा रखी थी. शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आया है कि राज्य के विभिन्न विद्यालयों में उर्दू, फारसी तथा अरबी विषयों के शिक्षकों की भारी कमी है, जबकि पर्याप्त संख्या में इस विषय में पढ़ाई किए हुए छात्र छात्राएं उपलब्ध है. छात्रों द्वारा यह भी बताया गया कि इनमें से कुछ विषयों के लिए आज तक शिक्षक पात्रता परीक्षा, जो कि शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता है, आयोजित नहीं किया गया है. इसके कारण इस विषयों को रखकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के बीच गहरी निराशा तथा क्षोभ व्याप्त है.

शिक्षकों की नियुक्ति में व्यावहारिक समस्याएं

बताते चलें कि उपरोक्त विषयों को छोड़कर अन्य लगभग सभी विषयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन निश्चित अंतराल पर हुआ है तथा उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं. ऐसे में इन विषयों में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को अन्य की तुलना में समान अवसर प्राप्त नहीं हो रहे हैं. साथ ही कई अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी इस विषय के शिक्षकों की नियुक्ति में व्यावहारिक समस्याएं उत्पन्न हो रही थी.

ऐसे होगी परीक्षा 

टीईटी परीक्षा के लिए उर्दू,फारसी और अरबी विषयों के कक्षा एक से पांच तक के पेपर एक तथा कक्षा 6 से 8 पेपर दो का आयोजन होगा. इसी प्रकार एसटीईटी के उर्दू, फारसी और अरबी विषय के कक्षा 9 से 10 पेपर एक तथा कक्षा 11 से 12 पेपर दो आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. इसके आयोजन होने के पश्चात पर्याप्त संख्या में इन विषयों के शिक्षकों की बहाली हो सकेगी तथा इन विषयों को पढ़ने वाले छात्रों के साथ नैसर्गिक न्याय भी हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें