बिहार में इस तारीख के बाद से ठंड का प्रकोप पूरी तरह से होगा समाप्त, दिखेगा फाल्गुन मास का असर

बिहार में ठंड का असर अब कम होने लगा है. हालांकि रात से लेकर सुबह तक ठंड का असर अभी बना हुआ है. अभी बिहार के लगभग सभी जिले में दिन का अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 10 डिग्री के बीच रह रहा है.

By Saurav kumar | January 25, 2023 7:29 AM

Bihar Weather: बिहार में अब धीरे-धीरे ठंड का प्रभाव समाप्त होने लगा है. राजधानी पटना समेत आसपास के जिले में सुबह सात बजे के बाद गुनगुनी धूप खिल रही है. हालांकि शाम ढलने से लेकर सुबह नौ बजे तक ठंड का असर कायम है. वहीं, सुबह में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. पटना, गया, जहानाबाद, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि जिले में सुबह में घना कोहरा छाया रहा. जिस वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी रही.

पांच फरवरी तक रहेगा ठंड का असर

मौसम विभाग की मानें तो माघ महीना में पांच फरवरी तक ठंड का असर रहेगा. इसके अलावे दस दिन बाद से फागुन महीने की शुरुआत होगी. ऐसे में 26 जनवरी के बाद अब सर्द व गर्म मौसम का साथ-साथ असर दिखेगा.

बारिश की संभावना नहीं

पटना मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकतर जिले में तापमान अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 10 डिग्री के बीच रहा. 25 से 29 जनवरी के बीच कोसी के इलाेक में पश्चिमी हवा चलेगी. जिस वजह से लोगों को हल्की ठंड महसूस होगी. हवा की औसत गति तीन से सात किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अभी बारिश की संभावना नही है.दिन में धूप खिली रहेगी. फिलहाल तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.

26 जनवरी को मौसम रहेगा सामान्य

मौसम विभाग ने बताया कि 26 जनवरी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है. लेकिन सुबह शाम अभी हल्की ठंड बनी रहेगी. गणतंत्र दिवस पर लगभग पूरे बिहार में दिन में धूप खिलेगी. जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version