सीएम नीतीश कुमार अब 15 फरवरी तक रहेंगे समाधान यात्रा पर, जानिए कब और कहां जाएंगे

सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण, गोपालगंज ,रोहतास, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और औरंगाबाद में 2-2 गांवों में भ्रमण करेंगे और योजनाओं का उद्घाटन कर लौट जाएंगे. इन जिलों में समीक्षा बैठक आयोजित नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 6:59 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दूसरे चार में कुछ बदलाव किया गया है. नए कार्यक्रम के तहत सीएम की समाधान यात्रा अब 15 फरवरी तक होगी और वह इसकी शुरुआत 28 जनवरी को खगरिया से करेंगे. यात्रा के अंतिम दिन नीतीश कुमार बेगूसराय और पटना में रहेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से पत्र जारी कर समाधान यात्रा के बारे में जानकारी दी गयी है.

कब और किधर होगी समाधान यात्रा

समाधान यात्रा के नए कार्यक्रम के तहत अब सीएम नीतीश कुमार 28 जनवरी को खगड़िया में और 29 तारीख को कैमूर में रहेंगे. इसके बाद वो 1 फरवरी को सुपौल, 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया, 4 फरवरी को किशनगंज, 5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका, 7 फरवरी को मुंगेर लखीसराय और शेखपुरा में होंगे. इसके बाद 10 फरवरी को पूर्णिय़ा और मधेपुरा में कार्यक्रम होगा. 11 फरवरी को रोहतास और औरंगाबाद ,12 फरवरी को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. 13 तारीख को भागलपुर और जमुई, 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर, यात्रा के अंतिम दिन 15 फरवरी को सीएम नीतीश बेगूसराय और पटना में होंगे.

छह जिलों में नहीं होगी समीक्षा बैठक

सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण, गोपालगंज ,रोहतास, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और औरंगाबाद में 2-2 गांवों में भ्रमण करेंगे और योजनाओं का उद्घाटन कर लौट जाएंगे. इन जिलों में समीक्षा बैठक आयोजित नहीं होगी. वहीं भागलपुर, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, मधेपुरा में मुख्यमंत्री एक-एक गांव का भ्रमण करेंगे और जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. पटना में 28 जनवरी तथा 29 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक गांव का भ्रमण करेंगे और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सीएम नीतीश कुमार यात्रा के अंतिम दिन 15 फरवरी को पटना में समीक्षा बैठक करेंगे.

Also Read: बिहार के सरकारी शिक्षकों का वेतन अब जीविका दीदी करेंगी तय, समाधान यात्रा के दौरान सीएम ने कहा

Next Article

Exit mobile version