28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Chhath Puja 2020: अगस्त का फूल 500 रुपये, तो धनिया पत्ता 200 रुपये किलो, यहां के केले की है अधिक मांग

नहाय खाय को लेकर लोग कद्दू, गोभी, नया आलू, मूली, धनिया पत्ता, आंवला सहित अन्य सब्जियों की खरीदारी की.

पटना . महापर्व का धार्मिक अनुष्ठान बुधवार से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. इसके लेकर प्रमुख सब्जी मंडियों में मंगलवार को लोगों ने अपने-अपने बजट के अनुसार सब्जियाें की खरीदारी की. छठ महापर्व को लेकर हरी सब्जियों की खरीदारी जम कर हुई.

नहाय खाय को लेकर लोग कद्दू, गोभी, नया आलू, मूली, धनिया पत्ता, आंवला सहित अन्य सब्जियों की खरीदारी की. नहाय-खाय को लेकर कद्दू की खरीदारी सबसे अधिक हुई. आज खुदरा बाजार में कद्दू 40 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक बिका.

वहीं, अगस्त का फूल 300 से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तक बिका. दुकानदारों की मानें, तो अगस्त के फूल की सप्लाइ सामान्य होने के कारण पिछले साल की तुलना में कोई खास तेजी दर्ज नहीं किया गया.

सब्जी के थोक विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि यह फूल मुख्य रूप से जहानाबाद, वैशाली और गया से आता है. फूलगोभी 30 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिका. इसके अलावा नया आलू का भाव 60 से 65 रुपये प्रति किलो रहा. वहीं धनिया पत्ता दो सौ रुपये किलो, तो आंवला 80 रुपये प्रति किलो बिका.

हाजीपुर के चिनिया केला की मांग सबसे अधिक

महापर्व छठ को लेकर शहर के प्रमुख बाजार कदमकुआं, राजा बाजार, सब्जीबाग, चिरैयाटांड़, बोरिंग रोड चौराहा, राजापुर पुल, पोस्टलपार्क, फुलवारी शरीफ, कंकड़बाग, चितकोहरा, बेली रोड, आयकर गोलंबर, मुसल्लहपुर हाट, कुम्हरार, भूतनाथ रोड, हनुमान नगर आदि इलाके में फल की दुकानें सजने लगी हैं.

फलों की थोक मंडी बाजार समिति में भी फलों की खरीदारी शुरू हो गयी है. महापर्व छठ में ईख, पानी नारियल और केला का विशेष महत्व है. हाजीपुर के चिनिया केला की धार्मिक महत्ता अधिक है.

बाजार समिति में इस समय चिनिया केला 300 से 500 रुपये घौद. बहादुरपुर स्थित बाजार समिति में अधिक केला आंध्र प्रदेश का है, जो 400 से 600 रुपये प्रति घौद है. खुदरा बाजार में 500 से 700 रुपये तक है. वहीं, सिंघिया केला 300 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति घौद है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें