पटना के संत माइकल स्कूल में क्लास चार में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां जालसाज ने राहुल कुमार सिंह से एडमिशन कराने के नीम पर 65 हजार रुपए की ठगी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्लास 4 में एडमिशन कराने के नाम पर लिए रुपये
राहुल ने दिए गए आवेदन में लिखा है कि उन्हें बेटे का क्लास चार में दाखिला कराना था. एडमिशन के सिलसिले में पिछले साल स्कूल गए थे वहीं विवेक से उनकी भेंट हुई. विवेक ने भराेसा दिलाया कि बेटे का क्लास चार में दाखिला करा देंगे. इसके लिए नामांकन और जुलाई तक की फीस 65 हजार देना हाेगा. एडमिशन हेड मेरे करीबी है.
ऑनलाइन दिए थे 65 हजार
राहुल ने विवेक के झांसे में आकर पिछले साल पहली जुलाई को 65 हजार रुपये अाॅनलाइन दे दिए. बाद में उसने कहा कि एक माह के बाद काम हाे जाएगा. फिर कहा कि 2023 में क्लास 5 में एडमिशन करा देंगे. वह बर-बार समय लेता रहा. लेकिन उसने रकम नहीं लाैटाया. अब काॅल करने पर फाेन भी नहीं उठा रहा है.
छानबीन में जुटी पुलिस
सिद्धेश्वर नगर, मैनपुरा स्थित ग्रीन हैरिटेज अपार्टमेंट में रहने वाले राहुल ने विवेक कुमार मिश्रा के खिलाफ दीघा थाना में केस दर्ज करा दिया. उन्होंने आरोपी का खाता संख्या भी दिया है जिसपर उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट किया था. केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
पहले भी या चुका है ऐसा मामला
बता दें कि इससे पहले भी संत माइकल स्कूल के एलकेजी में नामांकन कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने या चुका है. जहां गिरिजेश कुमार से उनके बेटे और बेटी का नामांकन कराने के नाम पर रोहित ने 4.5 लाख रुपये ले लिये. रोहित ने डोनेशन के नाम पर दाे चेक से दाे लाख और नामांकन मद में पांच लाख रुपये लिये. लेकिन नामांकन नहीं हुआ, तो रोहित ने 2.5 लाख रुपये और 4.5 लाख के दो चेक दिये. जिसमें से 2.5 लाख रुपये उनके खाते में आ गये, लेकिन 4.5 लाख का चेक बाउंस कर गया. इसके बाद भी रोहित ने रकम नहीं लौटायी और फिर उन्होंने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया.