पटना सिटी. खगौल स्थित कारखाना में कारपेंटर का कार्य करने वाले 20 वर्षीय युवक मो तौफिक का शव अगमकुआं थाना पुलिस ने कुम्हरार पार्क के समीप रेलवे लाइन के पाया संख्या 538 के समीप झाड़ी से सोमवार को बरामद किया है. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या कर शव को रेलवे लाइन किनारे फेंकने की आशंका जतायी है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक का खून से लथपथ शव मिला है. मौके पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आशंका पर एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष के बताया कि युवक नशा भी करता था. युवक के शव मिलने के बाद आलमगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.
आलमगंज थाना के मीर शिकार टोला मुहल्ला निवासी स्वर्गीय मो रहमान के 20 वर्षीय पुत्र मो तौफिक खगौल में स्थित कारखाना में कारपेंटर का कार्य करता था. मृतक के भाई मो ताजों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग दस बजे खगौल स्थित कारखाना में कार्य करने के लिए घर से निकला था. इसके बाद शाम को पता चला कि वह कारखाना नहीं गया है. इसके बाद खोजबीन के क्रम में पता चला कि कुछ दोस्तों के साथ घूम रहा है. जब रात को वह घर नहीं आया, तो पड़ोस में रहने वाले दोस्त के घर जाकर पूछताछ की, पूछताछ में दोस्त ने हादसे की जानकारी देते हुए जहां पर शव मिला है. वहां पर लेकर आया. लेकिन रात में खोजबीन करने पर पता नहीं चला. इसके बाद सोमवार की सुबह भी वहां पर खोजबीन के लिए गये, लेकिन पता नहीं चला. तब अगमकुआं थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और साथ रहे दोस्त की सहायता से खोजबीन की, तो झाड़ियों में उसका शव मिला. भाई व परिवार के लोगों ने दोस्तों पर पीट-पीटकर हत्या करने और शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंकने की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है