27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सावधान! फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, छह जून के बाद पटना में मिले सर्वाधिक नये मरीज

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना की रफ्तार में बीते तीन दिनों से तेजी देखी जा रही है. खासकर पटना में आ रहे मामलों में अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में पूरे बिहार में 298 नये मरीज मिले हैं.

पटना. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना की रफ्तार में बीते तीन दिनों से तेजी देखी जा रही है. खासकर पटना में आ रहे मामलों में अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में पूरे बिहार में 298 नये मरीज मिले हैं. जबकि, राजधानी पटना में अकेले 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें सबसे अधिक 15 गंभीर मरीजों को आइजीआइएमएस, एम्स और एनएमसीएच में भर्ती किया गया है.

एक दिन पहले (22 जून) 55 मरीज संक्रमित पाये गये थे. पटना में चार दिनों में संक्रमण घटने के बजाये धीरे-धीरे बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि अनलॉक में लापरवाही बढ़ी हैं. राज्य में 24 घंटे में 1,06,652 लोगों की जांच की गयी है. इसमें पटना में सबसे अधिक 71 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 377 हो गयी है.

जिले में 34 मरीजों ने कोविड को मात दी है. वहीं, दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि कोरोना की गाइडलाइन का सही से पालन नहीं करने की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. घर से बाहर निकलते समय अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. वहीं जो मास्क भी पहन रहे उनका मास्क नाक व मुंह के नीचे रहता है. यही वजह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

पटना में 377 एक्टिव केस

पटना में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब फिर से बढ़ी है. बुधवार सुबह तक इनकी संख्या 377 थी. इससे पहले 21 जून के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव केस की संख्या घट कर 342 रह गयी थी.

वर्तमान में जिले में मौजूद एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा केस पटना सदर में हैं, यहां 219 केस हैं. इसके बाद सबसे अधिक केस दानापुर में 37, बाढ़ में 18, फतुहा में 18, विक्रम में 17, मसौढ़ी में 11, फुलवारीशरीफ में 10 केस है. अन्य प्रखंडों में एक्टिव केस की संख्या आठ या इससे कम है. घोसवरी और दुल्हिन बाजार में तो एक-एक केस ही है.

जिले के कुल एक्टिव मरीजों में 140 महिलाएं और 237 पुरुष हैं. महिलाओं की तुलना में पुरुष कोरोना के ज्यादा शिकार हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित होने वालों में सबसे ज्यादा 25 से 49 आयु वर्ग के हैं. जिले के कुल एक्टिव केस में से इस आयु वर्ग के 184 मरीज हैं. अभी जिले में 50 से 74 आयु वर्ग के 112 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

6 जून से 23 जून के बीच आये केस

  • 23 जून 71

  • 22 जून 55

  • 21 जून 27

  • 20 जून 48

  • 19 जून 44

  • 18 जून 41

  • 17 जून 40

  • 16 जून 34

  • 15 जून 57

  • 14 जून 24

  • 13 जून 37

  • 12 जून 37

  • 11 जून 45

  • 10 जून 63

  • 09 जून 55

  • 08 जून 65

  • 07 जून 66

  • 06 जून 87

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें