फुलवारी : कार दुर्घटनाग्रस्त, 70 बोतल शराब के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

गौरीचक थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब ले जा रहे युवक व युवती की कार पटना मसौढ़ी मुख्य मार्ग में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार से 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

By Prabhat Khabar | May 13, 2020 3:52 AM

फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब ले जा रहे युवक व युवती की कार पटना मसौढ़ी मुख्य मार्ग में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार से 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो पता चला की दोनों शराब बेचने के कारोबार में लगे थे. गिरफ्तार युवक जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी आदित्य और पश्चिम बंगाल के विधान थाना क्षेत्र की रहने वाली इशिता कार से पटना जा रहे थे.

इशिता पटना में पांच साल पहले रहकर राजा बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट थी बाद में बंगाल चली गयी थी. इधर जब पटना में काम की तलाश में आयी तो उसी बीच लॉकडाउन में फंस गयी तो उसकी मुलाकात आदित्य से हो गयी. आदित्य के साथ वह शराब के धंधे से जुड़ गयी. थानेदार नागमणि ने बताया कि दोनों काले रंग की वरना कार से हाजीपुर से शराब लेकर आ रहे थे. उसी दौरान उस कार के पीछे आबकारी पुलिस टीम लग गयी जिसके बाद ये लोग कार को लेकर गौरीचक की ओर चले आये. पुलिस को चकमा देने के दौरान अनियंत्रित होकर गौरीचक इलाके में इनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. शराब की खेप लेकर ये लोग बाइपास में सत्तर फिट जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version