कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से की मंत्रणा, 16 को नये मंत्री लेंगे शपथ

राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार का खाका करीबकरीब तैयार हो गया है. 16 अगस्त (मंगलवार) को नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा व हम कोटे से करीब 30-32 मंत्रियों को नयी कैबिनेट में शामिल किये जाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar | August 14, 2022 6:33 AM

पटना. राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार का खाका करीबकरीब तैयार हो गया है. 16 अगस्त (मंगलवार) को नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा व हम कोटे से करीब 30-32 मंत्रियों को नयी कैबिनेट में शामिल किये जाने की संभावना है. दो दिनों के दिल्ली प्रवास से शनिवार को लौटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

मंत्रियों की संख्या 36 हो सकती है

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच कैबिनेट के संभावित स्वरूप को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जदयू कोटे से कांग्रेस और हम के मंत्री बनेंगे, जबकि राजद कोटे से भाकपा को जगह दिये जाने की संभावना है. विधानसभा की संख्या बल के अनुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 36 हो सकती है.

16 अगस्त को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि बिहार की नयी महागठबंधन सरकार में उनकी पार्टी के कोटे के मंत्रियों की संख्या बातचीत के जरिये तय की जा चुकी है तथा 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह बताने से इन्कार कर दिया कि कांग्रेस कोटे के कितने मंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार में शामिल होंगे. वैसे, माना जा रहा है कि संख्या बल के अनुपात में नयी सरकार में कांग्रेस के तीन विधायकों को मंत्री बनाया जायेगा. कांग्रेस नेतृत्व चार से पांच पद मांग रहा है.

भाकपा माले नहीं होगी शामिल

दूसरी ओर विधानसभा में 12 विधायकों वाली भाकपा माले ने साफ कर दिया कि वह महागठबंधन की सरकार में भागीदार नहीं होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर कहा कि माले नयी सरकार को बाहर से समर्थन देगी. सात दलों के महागठबंधन में भाकपा ने भी सरकार में शामिल होने की बात कही है.

क्या बोले नेता

महागठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं मैडम सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा से बातचीत हुई. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का भी हमने आशीर्वाद लिया. सारी बातें तय हो रही हैं. राजद के मंत्रियों के नाम भी फाइनल हो रहे हैं. जल्दी ही बिहार में मंत्रिमंडल गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

-तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

यह तय हो चुका है. सदन में हमारे संख्या बल के आधार पर मंत्रियों की संख्या होगी. हमने अभी नाम तय नहीं किये हैं. मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है.

– भक्तचरण दास, कांग्रेस के बिहार प्रभारी

25 को होगा विप सभापति का चुनाव, 24 को 12 बजे तक नामांकन

बिहारविधान परिषद के सभापति का चुनाव 25 अगस्त को होगा. इसके लिए 24 अगस्त को दिन के 12 बजे तक नामांकन लिये जायेंगे. नामांकन का आवेदन विधान परिषद के सचिव के पास जमा होगा. राज्यपाल फागू चौहान की स्वीकृति मिलते ही सभी विधान पार्षदों को इसकी विधिवत जानकारी भेज दी जायेगी. राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही विधान परिषद को नया सभापति भी मिल जायेगा. समीकरण के तहत विधानसभा में अध्यक्ष का पद राजद को दिया जाना है. वैसी परिस्थिति में विधान परिषद के सभापति का पद जदयू से भरे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version