बक्सर: दबंगों ने हथियार के बल पर लूट लिया खेत में रखे सरसों का बोझा, जानें क्या है पूरा मामला…

उत्तर दियारा क्षेत्र के बगही मौजा स्थित अपने खेत में सरसों का फसल करीब 52 बोझा कटाई कर घर लाने के लिए रखें थे. उत्तर प्रदेश और बिहार से 40- 50 की संख्या में बंदूक और राइफल से लैस लोग पहुंचे और उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर फायरिंग करते हुए मौके पर रखा सरसों का बोझा लूट पाट कर साथ लेकर भागने लगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2023 6:07 PM

बिहार और उत्तर प्रदेश के दबंगों ने खेत में रखे सरसों के बोझा लूट लिया है. यह घटना ब्रह्मपुर के नैनीजोर के उत्तरी दियारा के बगही मौजा की है. किसानों का कहना है कि खेत में रखा सरसों के बोझा को दबंगों ने बंदूक और राइफल के बल पर उत्तर प्रदेश और बिहार के दबंगों ने लूटकर अपने साथ ले गये. इसका विरोध करने पर दबंगों द्वारा गाली गलौज और मारपीट भी किया. किसानों ने इसकी शिकायत नैनीजोर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंगों ने 48 बोझ सरसों छोड़कर भाग गए.

किसानों का कहना है कि दबंगों के पास से पुलिस ने चार बोझा सरसों बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि नैनीजोर उत्तर दियारा क्षेत्र के बगही मौजा स्थित खेत में सरसों का बोझा लूट लिए जाने से संबंधित मामले की शिकायत बड़की नैनीजोर निवासी स्व. रासबिहारी तिवारी के पुत्र योगेन्द्र तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने की है. जिसमें उत्तर दियारा क्षेत्र के बगही मौजा स्थित अपने खेत में सरसों का फसल करीब 52 बोझा कटाई कर घर लाने के लिए रखें थे. तभी उत्तर प्रदेश और बिहार से 40- 50 की संख्या में बंदूक और राइफल से लैस लोग पहुंचे और उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर फायरिंग करते हुए मौके पर रखा सरसों का बोझा लूट पाट कर साथ लेकर भागने लगे.

मौके से किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए योगेन्द्र तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने नैनीजोर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद नैनीजोर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी हथियारबंद दबंग बदमाश सरसों का बोझा लेकर भागने में सफल हो गए थे. हालांकि सरसों को बोझा लेकर जा रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ते हुए चार बोझा बरामद कर किसान को सौंप दी. नैनीजोर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि नैनीजोर दियारा क्षेत्र से सरसों का बोझा लूट पाट करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version