Patna News: बिहटा में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, देखते ही देखते चलती कार जलकर हुई खाक

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में सड़क पर चलती हुई एक कार में आग लग गयी. जबतक आग पर काबू पाया जाता कार जलकर खाक हो चुकी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 1:37 PM

पटना में सड़क पर चलती एक कार में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सड़क पर ही कार जलकर खाक हो गयी. कार में चालक के साथ कुछ और लोग सवार थे लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी लोगों ने सही समय पर कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल वाटर पार्क के पास चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रुप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि कार पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक चलती गाड़ी में आग पकड़ी. चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का प्राथमिक कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग लगने के बाद भी कार लगभग 100 मीटर तक चली. लेकिन जब आग की लपटें तेज हुई तो ड्राइवर समेत कार में सभी लोग बाहर निकलकर भागे और अपनी जान बचाई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बिहटा थाना की पुलिस एवं अग्निशमन कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया.पैनाल गांव के समीप चलती कार में अचानक आग लगी तो राह चलते लोगों में भी हड़कंप मच गया.

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिली है.इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.अग्निशमन विभाग की टीम के मदद से आग पर काबू पाया गया है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

( इनपुट: बिहटा से बैजू कुमार)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version