सीएपीएफ में निकली बंपर वैकेंसी, असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, फटाफट करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022: सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लिखित परीक्षा सात अगस्त को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2022 8:23 AM

पटना. यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर 10 मई शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 17 से 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा

लिखित परीक्षा सात अगस्त को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीइटी) के लिए बुलाया जायेगा. पीइटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी.

इस बार 253 वैकेंसी

इस बार कुल 253 वैकेंसी निकाली गयी है. इनमें बीएसएफ में 66, सीआरपीएफ में 29, सीआइएसएफ में 62, आइटीबीपी में 14 और एसएसबी में 82 वैकेंसी हैं. इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है. 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2002 के बीच जन्म लेने वाले आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी.

Also Read: बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में व्यापक सुधार के लिए मिला आनंद किशोर को सम्मान, लाखों स्टूडेंट्स को दी बधाई

Next Article

Exit mobile version