Caste Census कराने की मांग पर PM Modi से BJP नेता भी जाएंगे मिलने, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कही ये बात

caste census in bihar: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी को कोई एतराज नहीं है. हालांकि प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की ओर से कौन-कौन लोग शामिल होंगे, इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 5:14 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित भाजपा नेता भी जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना को लेकर जो प्रतिनिधिमंडल मिलेगा उसकी सूची पत्र में ही भेज दी गयी थी. वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी को कोई एतराज नहीं है. हालांकि प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की ओर से कौन-कौन लोग शामिल होंगे, इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा है.

नीतीश कुमार ने कही ये बात- वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि बुधवार शाम को खबर मिली कि सोमवार यानी 23 अगस्त को दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मिला.

Also Read: Bihar Politics: Tej Pratap और जगदानंद सिंह के बीच मचे घमासान में तेजस्वी यादव की एंट्री, किया ये दावा

उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के साथ विपक्ष के कई नेताओं ने मुलाकात की थी और अपनी बातें रखी थीं. उनलोगों ने जातीय जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव रखा था, जिसपर हमने भी कहा था कि जातीय जनगणना होनी चाहिये. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया और उनसे मिलने का समय मांगा गया. प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मिलने की जानकारी सभी को दे दी गयी है.

राजभवन आने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात होती रहती है. वाइस चांसलर को लेकर विचार-विमर्श के लिए हम यहां आये थे. राजद में खटास के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका अंदरुनी मामला है. उस पर हमारी कोई प्रतिक्रिया नहीं है.

Also Read: डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा- केंद्र का निर्णय तय, राज्य सरकार जातीय जनगणना कराने को स्वतंत्र

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version