30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather News: झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने बिहार के इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

IMD ने बिहार में फिर से एक बार अच्‍छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दो अगस्‍त को पटना समेत कुल 18 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गय गया है. प्रदेश में मानसून मजबूत होते ही वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि हो गई है. IMD के ताजा अपडेट से बिहार में कमजोर पड़े मानसून के फिर से मजबूत होने की उम्‍मीद जगी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में मंगलवार तक अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी समेत प्रदेश में मध्यम व भारी वर्षा अगले दो दिनों तक बने रहने के आसार हैं. वहीं इन जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

पटना समेत प्रदेश 18 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी

बता दें कि IMD ने बिहार में फिर से एक बार अच्‍छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दो अगस्‍त को पटना समेत कुल 18 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने से बीच में प्रदेश में बारिश नहीं हुई थी. दूसरी तरफ, तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. अब मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञानियों ने बिहार में दो अगस्‍त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. गौरतलब है कि बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान औसत रूप से अच्‍छी बारिश नहीं हुई है, ऐसे में मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान बिहार वासियों के लिए राहत भरा है. शुरुआती दौर में अच्‍छी बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से बरसात के लिए लोग तरस गए. आईएमडी के लेटेस्‍ट वेदर अपडेट में कहा गया है कि मंगलवार तक बिहार में अच्‍छी बारिश हो सकती है.

किसानों ने ली राहत की सांस

मौसम विज्ञानियों का ताजा पूर्वानुमान किसानों के लिए राहत भरा है. बता दें कि मानसून के समय में बिहार में व्‍यापक पैमाने पर धान की खेती की जाती है. इस बार पर्याप्‍त बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपाई का काम प्रभावित हुआ है. ऐसे में आईएमडी की ओर से बारिश को लेकर जताई गई संभावना खेतीबारी के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें