Bihar Weather : बिहार में समय से पहले आयेगा मानसून, अगले 48 घंटे में आंधी-पानी और ठनका के आसार

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में रविवार को दस्तक दे दी. यहां मॉनसून समय से तीन दिन पहले पहुंचा है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो बिहार में भी दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले दस्तक दे सकता है.

By Prabhat Khabar | May 30, 2022 6:38 AM

पटना. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में रविवार को दस्तक दे दी. यहां मॉनसून समय से तीन दिन पहले पहुंचा है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो बिहार में भी दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. प्री मानसून वर्षा बिहार में हो रही है. अगले 48 घंटों में भी बिहार के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी-पानी की आशंका जतायी है. साथ ही कई स्थानों पर ठनके गिरने की भी बात कही है.

सामान्य समय 12 जून निर्धारित

बिहार में मॉनसून के आने का सामान्य समय 12 जून निर्धारित है. बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव से इस बार मॉनसून समय से पहले ही केरल पहुंचा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के तापमान और हवा की गति तय करेगी कि मॉनसून बिहार में कब प्रवेश करेगा. बिहार में मॉनसून पूर्णिया से प्रवेश करने की संभावना अधिक है.

पिछली साल समय से दो दिन पहले पहुंचा था मॉनसून

जानकारी हो कि पिछले दो साल से बिहार में मॉनसून समय अथवा समय से पहले पहुंच रहा है. पिछली साल 2021 में मॉनसून सामान्य समय से दो दिन पहले पहुंचा था. मॉनसून में केरल में दस्तक देने के साथ-साथ रविवार को उत्तर-दक्षिण बिहार में ठीक-ठाक प्री मॉनसून बारिश दर्ज की गयी है. पटना में आठ एमएम बारिश दर्ज की गयी.

उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्रवेश करेगा मानसून

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अरब सागर से केरल के रास्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर से बढ़ते हुए म्यांमार की तरफ से घुमाव लेते हुए उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्रवेश करेगा. फिलहाल बिहार पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा गुजर रही है. इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी की मात्रा बिहार में तेज हो गयी है. यही वजह है कि बिहार में प्री मॉनसूनी गतिविधियां तेज हैं.

बारिश केआसार

अगले 48 घंटे कमोबेश आंधी-पानी और ठनका के आसार बने रहेंगे. रविवार को उत्तरी-दक्षिणी बिहार में कई जगह सामान्य, मध्यम और भारी बारिश दर्ज की गयी है. राजधानी पटना का मौसम भी प्री मानसून वर्षा से सराबोर रहेगा. रुक रुक कर वर्षा होती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version