Bihar Weather Forecast : बदलेगा बिहार का मौसम, बादल गरजने के साथ होगी बारिश, आंधी के भी आसार

प्रदेश के दक्षिणी,पश्चिमी, मध्य और उत्तरी बिहार के करीब 24 से अधिक जिलों में गुरुवार को उच्चतम तापमान चालीस डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar | April 30, 2021 10:42 AM

पटना . प्रदेश के दक्षिणी,पश्चिमी, मध्य और उत्तरी बिहार के करीब 24 से अधिक जिलों में गुरुवार को उच्चतम तापमान चालीस डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

औरंगाबाद में 43.4, भोजपुर में 43. 3, पटना में 42, गया में 41.9 डिग्री सेल्सियस सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में उच्चतम पारा 40 डिग्री से अधिक रहा है.

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गंगा के मैदान भाग से लेकर पश्चिमी बंगाल तक सक्रिय एक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र के बनने से उत्तरी, पूर्वी बिहार सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गरजने, हल्की बरसात और तेज आंधी चलने के आसार हैं. हालांकि दक्षिणी -पश्चिमी बिहार में के उच्चतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दक्षिणी बिहार के अधिकतर इलाके में लू की स्थित है. चूंकि इस इलाके में पहली बार तापमान लिया जा रहा है, इसलिए इसका सामान्य तापमान अभी रिकार्ड में नहीं है. इसलिए अभी तकनीकी तौर पर लू घोषित नहीं है. हालांकि जानकारों का मानना है कि अप्रैल माह में 44 डिग्री से अधिक तापमान होना हीट वेव का पुख्ता प्रमाण है.

बक्सर और आसपास के इलाके में ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है. फिलहाल जानकारों का कहना है कि अप्रैल माह में तकरीबन समूचे बिहार का औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर कभी नहीं रहा है. हालांकि आइएमडी ने औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा अभी नहीं की है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version