Bihar Weather Alert : पछिया हवा ने बढ़ायी बिहार में ठंड, अगले चौबीस घंटे में चार डिग्री तक गिरेगा पारा

शुष्क पछिया हवा और हिमालय के तटवर्ती क्षेत्र में हुई बर्फ बारी के चलते यह ठंड बढ़ने वाली है. हवा की रफ्तार 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने से अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस गिर जायेगा.

By Prabhat Khabar | December 18, 2020 8:29 AM

पटना. प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में ठंड का प्रकोप बढ़ने जा रहा है. ठंड बढ़ाने में पछिया हवा का खास योगदान रहेगा.

शुष्क पछिया हवा और हिमालय के तटवर्ती क्षेत्र में हुई बर्फ बारी के चलते यह ठंड बढ़ने वाली है. हवा की रफ्तार 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने से अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस गिर जायेगा.

आइएमडी पटना के मुताबिक आसमान कमोबेश साफ रहेगा. इससे रात का तापमान गिर सकता है.

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगर यही मौसमी दशा रही तो शीत लहर का कोप गहरा सकता है.

फिलहाल दिन में तेज हवा चलने से राजधानी समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में दिन का तापमान एक से दो डिग्री गिर गया. रात के तापमान में प्रदेश भर में गुरुवार को दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

पटना जिले में 44 जगहों पर जलाये गये अलाव

पटना. सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर जिले में 44 जगहों पर अलाव जलाये गये.

जिलाधिकारी ने इसकी मॉनीटरिंग के निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिये हैं. महावीर मंदिर, पटना जंक्शन स्टेशन, कारगिल चौक, आइजीआइएमएस, हनुमान मंदिर गर्दनीबाग, पीएमसीएच बच्चा वार्ड, रामगुलाम चौक, बिस्कोमान के पास, लंगर टोली चौराहा, काकिरावारा मस्जिद के पास और हाइकोर्ट मजार के पास में अलाव जलाये जा रहे हैं.

इसके अलावा बांस घाट, इन्कम टैक्स गोलंबर, दनियावां रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां, दानापुर सगुना मोड़, दानापुर बस स्टैंड, ब्लॉक मोड़ खुसरूपुर स्टेशन, बैकठपुर मंदिर चौराहा, फुलवारी खोजा इमली, महावीर कैंसर अस्पताल, टमटम पड़ाव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी में अलाव जलाये जा रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version