बिहार में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, देश -विदेश के पर्यटकों को सबसे अधिक भा रहा राजगीर

बिहार में जनवरी से जून तक 27 लाख 78 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने बिहार आये है. पर्यटन विभाग के मुताबिक अनुसार जनवरी से जून 22 तक 27 लाख 70 हजार 446 देशी, तो 7590 विदेशी पर्यटकों ने बिहार के पर्यटन स्थलों का सैर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 5:42 AM

राज्य भर में पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद जनवरी से जून तक बिहार में घूमने आने वालों में देश और विदेश से 27 लाख पर्यटक 78 हजार पहुंचे. इसमें सबसे अधिक पर्यटकों ने राजगीर का भ्रमण किया है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पर्यटकों की सबसे पहली पसंद राजगीर बन गयी है. पर्यटकों का बड़ा हिस्सा राजगीर घूमने पहुंच रही है. वहीं, नालंदा दूसरे, तीसरे स्थान पर बोधगया और पटना पर्यटकों के लिए चौथी पसंद है.

आंकड़ों के मुताबिक यह है पर्यटन स्थलों का हाल

राज्य में जनवरी से जून तक 27 लाख 78 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने बिहार आये है. पर्यटन विभाग के मुताबिक अनुसार जनवरी से जून 22 तक 27 लाख 70 हजार 446 देशी, तो 7590 विदेशी पर्यटकों ने बिहार के पर्यटन स्थलों का सैर किया है. राजगीर में पांच लाख 92 हजार 528 देशी, तो 1514 विदेशी पर्यटक आये है.

कहां पहुंचे कितने पर्यटक 

नालंदा में पांच लाख 29 हजार 838 देशी, तो 849 विदेशी पर्यटकों आए है. बोध गया में दो लाख 88 हजार 158 देशी, तो 2196 विदेशी पर्यटक पहुंचे है. यानी अब तक सबसे अधिक विदेशी बोध गया में भ्रमण के लिए आये है. वहीं, पटना में देशी पर्यटकों की संख्या दो लाख 84 हजार 567 तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 1681 है. गया में एक लाख 938 देशी तो 1275 विदेशी पर्यटक आये है.

यहां पहुंचे है कम पर्यटक

पर्यटकों ने सबसे कम मुंगेर घूमने पहुंचे है. यहां मात्र 10 हजार 466 देशी पर्यटकों ने सैर किया. वहीं, वैशाली में 27 हजार 258 देशी, 72 विदेशी पर्यटक आ चुके हैं. मुजफ्फरपुर में दो लाख 4743 देशी, तो दो विदेशी पर्यटकों ने सैर किया. जबकि बांका में 15 हजार 63 देशी पर्यटक घूमने पहुंचे है.

Also Read: पटना में भाभी ने खाना नहीं दिया तो देवर ने कर दी हत्या, मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
राजगीर में पर्यटकों की पहली पसंद

राजगीर घूमने आए पर्यटकों की पहली पसंद जू सफारी, राजगीर कुंड, ग्लास ब्रिज, नेचर सफारी, पांडु पोखर, शांति स्तूप, वीरायतन संग्रहालय, सोन भंडार, घोड़ा कटोरा झील, बिम्बिसार जेल सहित अन्य पर्यटन स्थल है.

Next Article

Exit mobile version