इथेनॉल उत्पादन का हब बनेगा बिहार, शाहनवाज बोले- अब तक आये 20 प्रस्ताव

देश में बिहार को इथेनॉल उत्पादन हब बनाया जायेगा. फिलहाल राज्य में इथेनॉल उत्पादन के लिए 20 कंपनियों के प्रस्ताव आये हैं. इस पर एक सप्ताह के अंदर निर्णय होगा.

By Prabhat Khabar | March 9, 2021 7:14 AM

पटना. देश में बिहार को इथेनॉल उत्पादन हब बनाया जायेगा. फिलहाल राज्य में इथेनॉल उत्पादन के लिए 20 कंपनियों के प्रस्ताव आये हैं. इस पर एक सप्ताह के अंदर निर्णय होगा.

सोमवार उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश में इथेनॉल उत्पादन में बिहार पांचवें नंबर पर है.

बिहार में वर्तमान में 12 करोड़ लीटर वार्षिक इथेनॉल का उत्पाद होता है. लेकिन इन 20 प्रस्तावों पर स्वीकृति होती है तो बिहार में इथेनॉल का उत्पादन 50 करोड़ लीटर हो जायेगा.

शाहनवाज ने बताया एन फैक्टर

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को पहले सिर्फ बालू और आलू के लिए जाना जाता था. लेकिन अब नीतीश कुमार के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. देश ने ‘एन’ से शुरू होने वाले मुख्यमंत्रियों के नाम के कामों को देखा है.

गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी, ओड़िशा के नवीन पटनायक और बिहार के नीतीश कुमार देश के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version