34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Teacher Recruitment: छठवें चरण की काउंसिलिंग के लिए Patna और Saran के लिए नया शेड्यूल जारी, देखें

बिहार शिक्षक भर्ती ( Bihar Teacher Recruitment ) 6वें चरण के नियोजन में शेष रह गए अभ्यर्थी अब सबंधित काउंसिलिंग सेंटरों में 19 सितंबर 29 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इसमें जिला परिषद Patnaऔर जिला परिषद Saran शामिल है.

पटना. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद सरकारी नौकरी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. शिक्षक अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, शिक्षक नियोजन जिन जिलों में 6वें चरण की शिक्षक नियोजन प्रकिया निर्धारित शेड्यूल में पूरी नहीं जा सही है उन जिलों के लिए नया काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें जिला परिषद Patnaऔर जिला परिषद Saran शामिल है.

Bihar Teacher Recruitment Schedule

बिहार शिक्षक भर्ती ( Bihar Teacher Recruitment ) 6वें चरण के नियोजन में शेष रह गए अभ्यर्थी अब सबंधित काउंसिलिंग सेंटरों में 19 सितंबर 29 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के आधार पर पहली प्रोविजनल मेधा सूची 13 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी. मेधा सूची पर आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है.

पटना और सारण के लिए नया शेड्यूल

शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 28 जुलाई 2022 को नोटिस जारी कर माध्यमिक एव उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के नियुक्ति के छठे चरण की नियुक्ति कार्रवाई पूर्ण करने के लिए अपेक्षित गतिविधि निर्धारित की गई थी. इस संबंध में विभागीय अधिसूचनाओं में नियोजन की कार्रवाई पूर्ण होने को लेकर जिलों से सूचना प्राप्त की गई है. विभाग को सूचना मिली है कि नियोजन की कार्रवाई शुरू की गई थी लेकिन पूरी नहीं की जा सकी है. जिला परिषद पटना और जिला परिषद सारण नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए नियोजन गतिविधि का शेड्यूल निर्धारित इस प्रकार निर्धारित किया गया है.

6वें चरण के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • 6वें चरण की काउंसिलिंग के लिए आवेदन प्राप्त करने की डेट – 19/09/2022 से 29/09/2022 तक

  • औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी – 30/09/2022

  • औबंधिक सूची का प्रकाशन – 13/10/2022

  • आपत्तियों का निराकरण 02/11/2022

  • अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन – 04/11/2022

  • अंतिम मेधा सूची से अभ्यर्थियों के चयन हेतु काउंसिलिंग – 18/11/20222 तक

  • नियोजन पत्र जारी करना – 21/11/2022

पुनरावृत्ति की आवश्यकता नहीं

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व में संपन्न नियोजन गतिविधि की पुनरावृत्ति की आवश्यकता नहीं है. वहीं जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में निर्धारित समय तालिका के अनुसार कार्रवाई पूर्ण कर ली है उन्हें इस कार्यक्रम के अनुसार नियोजन गतिविध में शामिल होने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें