31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति : हाइ स्कूलों और प्लस टू स्कूलों में 32,714 रिक्तियां, कल से आवेदन

प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के कुल 32,714 पद रिक्त हैं. रिक्तियों की यह संख्या 30 जून, 2019 तक की है. इन पदों पर छठे चरण के लिए नियोजन किया जाना है.

पटना. प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के कुल 32,714 पद रिक्त हैं. रिक्तियों की यह संख्या 30 जून, 2019 तक की है. इन पदों पर छठे चरण के लिए नियोजन किया जाना है.

18 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सूत्रों के मुताबिक जिलावार रिक्तियों की संख्या शिक्षा विभाग को मिल गयी है. इन रिक्त पदों के हिसाब से नियोजन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 13,325 और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 19,389 पद रिक्त हैं. 29 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार दो अगस्त तक जिलों की तरफ से नियोजन इकाईवार रिक्तियों की गणना करनी थी.

नियोजन इकाइयों की तरफ से विषयवार रिक्तियों की सूचना 17 अगस्त तक प्रकाशित की जानी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थी 17 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

गौरतलब है कि 29 जुलाई को एक अधिसूचना के जरिये एक जुलाई, 2019 से शुरू हुई छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया को फिर से निर्धारित किया गया था. इसके मुताबिक उसका लिए नया शेड्यूल घाेषित किया जा चुका है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें