School Reopen : बिहार में कब से खुलेगा बच्चों का स्कूल? शिक्षा विभाग की बैठक टलने से सस्पेंस बढ़ा

Bihar School Reopen Latest News : बिहार में कक्षा 8 तक की स्कूल और कोचिंग खोलने का मामला फिर से लटक गया है. शिक्षा विभाग की ओर से क्राइसिस ग्रुप की बैठक में यह फैसला होना था, लेकिन बैठक फिलहार 25 जनवरी तक के लिए टल गया है. माना जा रहा है कि अब फरवरी महीने से ही बिहार में बच्चों का स्कूल खोला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 2:22 PM

Bihar School Reopen : बिहार में कक्षा 8 तक की स्कूल और कोचिंग खोलने का मामला फिर से लटक गया है. शिक्षा विभाग की ओर से क्राइसिस ग्रुप की बैठक में यह फैसला होना था, लेकिन बैठक फिलहार 25 जनवरी तक के लिए टल गया है. माना जा रहा है कि अब फरवरी महीने से ही बिहार में बच्चों का स्कूल खोला जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार पहले 18 जनवरीको मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस ग्रुप की बैठक होने वाली थी, लेकिन कब यह बैठक 25 को होगी त्र ऐसे में अब कक्षा 8 तक की स्कूल खोलने पर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि अगले महीने से स्कूल खोलने के लिए हरी झंडी मिर सकती है.

ये है वजह- बता दें कि पूरे बिहार में वर्तमान में शीतलहर चल रही है. ऐसे में बच्चों को स्कूल को बंद ही रख जाता है. इसके साथ ही 26 जनवरी को सरकारी छुट्टी होता है. बताया जा रहा है कि बिहार में 26 जनवरी तक अब बच्चों का स्कूल खोला जा सकता है.

हायर एजुकेशन का चल रहा है क्लास- बिहार में उच्च शिक्षा वाले क्लास के लिए स्कूल खोल दिया गया है. बिहार में 4 जनवरी से ही स्कूल ओपन है. वहीं कई स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम है, जिसके कारण बिहार में स्कूल खोल दिया गया है.

पहले मध्य फिर प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे- बिहार में पहले मिडिल स्कूल खोला जाएगा. मध्य विद्यालय खोले जाने के बाद प्राथमिक स्कूलों (bihar primary school open date) को भी खोले जाने की तैयारी तेज हो जाएगी. फरवरी के पहले हफ्ते में ही पहली से पांचवीं (Class 1 to 5) तक की कक्षाएं चालू हो सकती है.

Also Read: Rajasthan में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन शुरू, Sachin Pilot खेमे के इन नेताओं को मंत्रिमंडल मिल सकता है मौका, देखें List

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version