31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार मैट्रिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों में दूसरे स्थान पर, उच्च माध्यमिक में राज्य बोर्ड के स्कूल अधिक

मैट्रिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की संख्या में बिहार देश में दूसरे पायदान पर है. माध्यमिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की बिहार में कुल संख्या 68 है. इससे अधिक और देश में माध्यमिक स्तर के सबसे अधिक आइसीएसइ स्कूल यूपी में हैं. यहां इनकी सख्या 95 है.

राजदेव पांडेय. पटना. मैट्रिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की संख्या में बिहार देश में दूसरे पायदान पर है. माध्यमिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की बिहार में कुल संख्या 68 है. इससे अधिक और देश में माध्यमिक स्तर के सबसे अधिक आइसीएसइ स्कूल यूपी में हैं. यहां इनकी सख्या 95 है. यह जानकारी यूडाइस(यूनिफाइड डिस्ट्रिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट में मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आइसीएसइ के उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या केवल 12 है. इसमें बिहार पूरे देश में 10वें स्थान पर है.

झारखंड में माध्यमिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की संख्या नौ

उल्लेखनीय है कि झारखंड में माध्यमिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की संख्या नौ और पश्चिमी बंगाल में केवल 11 है. स्कूली शिक्षा के जानकारों के मुताबिक माध्यमिक की तुलना में उच्च माध्यमिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की संख्या कम होने की वजह बच्चों की संख्या में कमी होना है. उत्तर प्रदेश में उच्च माध्यमिक स्तर के आइसीएसइ स्कूलों की संख्या 218 है.

बिहार में 93459 सरकारी और गैर सरकारी स्कूल

कुल मिला कर बिहार में कुल 93,459 सरकारी और गैर सरकारी स्कूल हैं. इसमें से 81,125 स्कूली प्रारंभिक स्कूल हैं. हालांकि, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल स्कूलों की संख्या एक लाख से अधिक है. बिहार के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में 95 हजार से अधिक स्कूल हैं.

उच्च माध्यमिक में राज्य बोर्ड के स्कूल अधिक

माध्यमिक स्तर के स्कूलों में प्रदेश में सबसे ज्यादा 10376 सीबीएसइ स्कूल हैं.राज्य सरकार के बोर्ड से संबद्धता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की संख्या 3870 है. बिहार माध्यमिक में सीबीएसइ स्कूलों की संख्या के हिसाब से देश में 10वें स्थान पर है. वहीं, प्रदेश में उच्च माध्यमिक सीबीएसइ स्कूलों की तुलना में कई गुना ज्यादा राज्य सरकार के बोर्ड के स्कूल हैं. जानकारी के मुताबिक उच्च माध्यमिक में सीबीएसइ स्कूलों की संख्या केवल 581 है, जबकि राज्य सरकार के बोर्ड से संबद्ध उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की संख्या 7266 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें