Bihar politics: RCP Singh के समर्थन में नारे पर पार्टी सख्त, कहा- जदयू में नीतीश कुमार ही हमारे नेता

Bihar politics: आरसीपी सिंह की सभा में बिहार में मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो नारा लगने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर जदयू के पार्टी कार्यालय में गुरुवार को तमाम प्रवक्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2022 6:06 PM

Rcp singh controversy जनता दल युनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थक उनके पक्ष में नारा लगा रहे हैं. जदयू में आरसीपी सिंह के समर्थक ‘बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो.’ अक्सर लगाते हैं. समर्थक जब यह नारा लगाते हैं तब आरसीपी सिंह उन्हें ऐसा करने से रोकते भी नहीं हैं. लेकिन अब उनके समर्थक की ओर से लगाए जाने वाले इस प्रकार के नारे से उनकी परेशानी बढ़ाने वाली है. जदयू ने इस मामले पर शुक्रवार को कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि जदयू में सर्वमान्य नेता सिर्फ नीतीश कुमार है और नीतीश कुमार के नाम के ही नारे लगाए जाते हैं. अगर किसी और नेता के सभा में कोई नारा लगाता है तो वह जदयू के कार्यकर्ता नहीं है.

दरअसल, आरसीपी सिंह की सभा में बिहार में मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो नारा लगने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर जदयू के पार्टी कार्यालय में गुरुवार को तमाम प्रवक्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई थी. इसपर मंथन के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफ कहा कि जो भी कोई इस तरह का नारा लगाते हैं वे जदयू के कार्यकर्ता नहीं हो सकते हैं. हमारे नेता सिर्फ नितीश कुमार हैं; और जदयू में सिर्फ नीतीश कुमार के नाम के ही नारे लगाए जाते हैं.

बताते चलें कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा था कि पार्टी हर बात पर नजर रखती है और समय आने पर इसपर फैसला लिया जाता है. इसे आरसीपी सिंह के भविष्य और जदयू की ओर से दिए जा रहे संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है. इधर,पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के बारे में कहा कि मेरा उनसे कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार अच्छा काम कर रही है. ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ये बातें कही.

Next Article

Exit mobile version