Bihar Political: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान, RJD के समर्थन से बनेगी नई सरकार

Bihar Political Crisis: राजनीतिक दलों की होने वाली बैठक पर हर किसी का ध्यान है. बैठक में शामिल होने के लिए राजद के विधायक अब राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2022 11:26 AM

#BiharPolitics बिहार का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. राजनीति कौन सा करवट लेगी यह तो आने वाले कुछ समय बाद पता चलेगा. लेकिन, इस बीच दिन के 11 बजे बिहार के दो बड़े राजनीतिक दलों की होने वाली बैठक पर हर किसी का ध्यान है. बैठक में शामिल होने के लिए राजद के विधायक अब राबड़ी आवास पहुंच गए हैं. इधर, कांग्रेस नेता भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि हम अपने फैसले से तेजस्वी यादव को अपडेट करने यहां आए हैं.कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

राबड़ी आवास पहुंचे कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि सब कुछ तय हो गया है. बिहार में महागठबंधन के समर्थन से पहले नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में नई सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि औपचारिक बैठक के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर चुकी है. बहरहाल राजद के विधायकों की बैठक शुरु हो गई है. बैठक में राजद विधायकों के साथ साथ कांग्रेस और वाम दलों के नेता भी इस बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं.

Bihar political: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान, rjd के समर्थन से बनेगी नई सरकार 2

Next Article

Exit mobile version