हत्या में शामिल 29 अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी बिहार पुलिस, सभी थानेदारों को दिया गया निर्देश

Bihar News: बिहार पंचायत चुनाव और होली को देखते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने एक कड़ा कदम उठाया है. एसपी ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 29 अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है. साथ ही 15 दिनों के अंदर उनकी संपत्ति भी जब्त करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 5:22 PM

बिहार पंचायत चुनाव और होली को देखते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने एक कड़ा कदम उठाया है. एसपी ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 29 अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है. साथ ही 15 दिनों के अंदर उनकी संपत्ति भी जब्त करने का आदेश दिया है.

एसपी का आदेश मिलते ही सभी थानेदार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही अपराधियों की संपत्ति जब्त करने को लेकर कोर्ट में आवेदन देना शुरू कर दिया है. वहीं एसपी की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है.

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में लगभग 90 प्रतिशत मामलों का उद्भेदन कर लिया गया है. उन मामलों में फरार चल रहे अपराधियों गिरफ्तारी को लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में जिले में अब तक 29 अपराधी फरार चल रहे हैं.

उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है. अगर वह फरार चल रहे तो पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करें. उन्होंने कहा कि पुलिस एक सूची तैयार कर प्रतिदिन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द हत्या में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि सभी थानेदारों को इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है. 15 दिनों के अंदर उन्हें अपराधियों को गिरफ्तार कर लेना होगा या उनकी संपत्ति जब्त कर लेनी होगी. अगर कोई थानेदार इस कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी की इस कार्रवाई के बाद अपराधी और थानेदारों के बीच भी हड़कंप है.

पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने वालों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि पुलिस पर हमला या अभद्र व्यवहार करनेवालों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अब तक जिले में लगभग 30 से अधिक शरारती तत्व फरार चल रहे हैं. उन्हें बहुत जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की तैयारी शुरू की जा रही है ताकि आगे चलकर पुलिस पर कोई हमला या पथराव न करें. अब तक जिले में जितने भी पुलिस पर पथराव या हमला हुआ है. पुलिस सभी मामलों का एक बार फिर जांच शुरू करेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version