बिहार पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों को 15 दिसंबर से मिलेगी ट्रेनिंग, इन केंद्रों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

bihar Police: डीजीपी एसके सिंघल ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए 15 दिसंबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण पर चर्चा की. प्रशिक्षण के लिये आधारभूत आवश्यकता पूरी करने के लिये मुख्यालय स्तर सभी जरूरत पूरे करने के निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2022 11:15 PM

पटना: बिहार पुलिस के 8248 नवनियुक्त सिपाहियों का 15 दिसंबर से 11 स्थानों पर शुरू हो रहा है. यह प्रशिक्षण बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की सात वाहिनियों के मुख्यालय के अलावा सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र नाथनगर, एमपीटीसी, डुमरांव, मोतिहारी जिला पुलिस केन्द्र तथा बाँका जिला पुलिस केन्द्र में संचालित किया जायेगा.

डीजीपी एसके सिंघल ने की बैठक

डीजीपी एसके सिंघल ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए 15 दिसंबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण पर चर्चा की. प्रशिक्षण के लिये आधारभूत आवश्यकता पूरी करने के लिये मुख्यालय स्तर सभी जरूरत पूरे करने के निर्देश दिये. प्रशिक्षण सामिग्री की खरीद उच्च कोटि करने का निर्देश दिया. जिला बल को विधि व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराये गये अतिरिक्त 328 वाहनों के उपयोग और परिणाम को लेकर रेंज आइजी-डीआइजी और एसएसपी से फीडबैक लिया.

प्रशिक्षुओं का डाटाबेस तैयार किया जायेगा

डीजी ट्रेनिंग आलोक राज ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र का पहले सप्ताह में प्रशिक्षुओं को वर्दी, मेस आदि जरूरत पूरी की जायेगी. इसे जीरो सप्ताह कहा गया है. यानि प्रशिक्षण अविध में इसकी गिनती नहीं होगी. जीरो सप्ताह के बाद ही प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से शुरू होगा. प्रशिक्षण निदेशालय में सभी प्रशिक्षुओं का डाटाबेस तैयार किया जायेगा. आउटडोर ट्रेनिंग के लिये 25 प्रशिक्षु पर एक प्रशिक्षक तथा इनडोर में यह अनुपात 50 पर एक का होगा.

प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई घायल हो जाता है तो उसे प्रशिक्षण से वंचित रखने का निर्णय प्रशिक्षण निदेशालय करेगा. एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिये एएसआई, दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के 177 अनुदेशक चयनित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version