बिहार पंचायत चुनाव : पहले फेज में 858 उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित, तीसरे चरण के लिए नामांकन कल से

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 858 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. इनमें वार्ड सदस्य के 26, पंच के 830, जिला पर्षद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | September 15, 2021 7:23 AM

पटना. पंचायत चुनाव के पहले चरण में 858 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. इनमें वार्ड सदस्य के 26, पंच के 830, जिला पर्षद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं, कुल 72 पदों पर एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. इनमें पंच के 71 और वार्ड सदस्य का एक पद शामिल है. इसके कारण इन पदों के लिए फिर से चुनाव कराया जायेगा. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 24 सितंबर को मतदान होगा.

दूसरे चरण में 76279 ने किया नामांकन

इधर, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 76279 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें सर्वाधिक 41405 ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया है.

जिला पर्षद सदस्य पद के लिए 1204, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279, मुखिया पद के लिए 6277, सरपंच पद के लिए 4072 और पंच पद के लिए 17042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 29 सितंबर को मतदान होगा.

तीसरे चरण के लिए कल से नामांकन

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो जायेगा. तीसरे चरण की सूचना का प्रकाशन बुधवार को जारी कर दिया जायेगा. इस चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में आठ अक्तूबर को मतदान होगा

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version