27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण के पहले दिन 565 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पहले दिन कुल 565 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें 491 प्रत्याशियों ने ऑफलाइन, तो 74 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया.

पटना. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन का काम गुरुवार से शुरू हो गया है. पहले दिन कुल 565 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें 491 प्रत्याशियों ने ऑफलाइन, तो 74 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे अधिक 354 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए पर्चा भरा.

पहले चरण का नामांकन पत्र आठ सितंबर तक दाखिल किया जायेगा. उधर दूसरे चरण के मतदान के लिए सूचना का प्रकाशन छह सितंबर को होगा और दूसरे चरण का नामांकन सात सितंबर से शुरू होगा.

पहले चरण के लिए में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर को होगी, जबकि 13 सितंबर तक नाम वापस लेने का मौका मिलेगा. मतदान 24 सितंबर को होगा. मतगणना 26 व 27 सितंबर को होगी. पहले चरण में चुनाव कार्य के लिए 2119 बूथ स्थापित किये गये हैं.

पहले चरण में जिन 12 प्रखंडों में मतदान होगा, उनमें रोहतास जिले के दावथ व संझौली, कैमूर जिले का कुदरा, गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड शामिल है.

नवादा जिले का गोविंदपुर, औरंगाबाद जिले का औरंगाबाद, जहानाबाद जिले का काको, अरवल जिले का सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर, मुंगेर जिले का तारापुर, जमुई जिले का सिकंदरा और बांका जिले का धोरैया प्रखंड शामिल है.

पदवार नामांकन

पद नामांकन

वार्ड सदस्य 354

मुखिया 69

पंचायत समिति सदस्य 43

पंच 67

सरपंच 24

जिप सदस्य 08

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें