Bihar crime news: जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में थे सिवान के चार आतंकी, SP ने जारी किया अर्लट

सिवान के जिन चार संदिग्ध युवकों के नाम सामने आए हैं. उनमें महाराजगंज थाना, पचरुखी थाना, बसंतपुर थाना और बड़हरिया थाना इलाके के रहने वाले हैं. हालांकि एसपी ने सुरक्षा-शांति व्यवस्था के मद्देनजर इन चारों आरोपियों के नाम को उजागर नहीं करने के निर्देश दिए है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 27, 2022 1:49 PM

बिहार के सीवान में इन दिनों जम्मू कश्मीर से एनआईए (NIA) की टीम आकर आतंकी कनेक्शन से जुड़े तार की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है. दरअसल, एसपी कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें चार युवकों के नाम हैं. बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर के इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में इनके नाम सामने आए हैं.

इन चार युवकों के नाम आए हैं सामने

मिल रही जानकारी के अनुसार सिवान के जिन चार संदिग्ध युवकों के नाम सामने आए हैं. उनमें महाराजगंज थाना, पचरुखी थाना, बसंतपुर थाना और बड़हरिया थाना इलाके के रहने वाले हैं. हालांकि एसपी ने सुरक्षा-शांति व्यवस्था के मद्देनजर इन चारों आरोपियों के नाम को उजागर नहीं करने के निर्देश दिए है.

एसपी ने थानों से मांगी रिपोर्ट

इस मामले को लेकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने संबंधित थानेदार से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने वाले सभी आरोपितों के बारे में जल्द से जल्द साक्ष्य जुटाकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य को पत्र लिखकर चारों संदिग्धों के बारे में जानकारी दी थी. ये सभी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा के लिए काम किया करते थे. गृह मंत्रालय ने पांच दिनों के अंदर इन सभी युवकों के बारे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

मंडल कारा में बंद याकूब से की जा रही पूछताछ

बता दें कि बीते सोमवार को ही एनआईए की टीम सीवान (NIA Team) मंडल कारा में बंद याकूब खान (Yakub Khan) को कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई थी. फिलहाल टीम याकूब के आतंकी कनेक्शन से जुड़े होने के बारे में सख्ती से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version