बिहार में अब वायु प्रदूषण में पहले के मुताबिक कमी देखी जाएगी. पटना में ही नहीं बल्कि अब बिहार के सभी बड़े शहरों में भी जल्द ही सीएनजी बसें चलाई जाएंगी. इसको लेकर परिवाहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में प्रमंडलीय मुख्यालय और फिर जिला मुख्यालय वाले शहरों को जोड़ा जाएगा. लेकिन पहले उन शहरों में काम किए जाएगें, जहां सीएनजी स्टेशन हैं. मांग के अनुसार सीएनजी की संख्या बढ़ाई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक परिवाहन विभाग ने पटना के बाहर अन्य जिलों में भी नए सीएनजी स्टेशन खोलने और पाइपलाइन विस्तार में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए