27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: गांधी जयंती पर बना रिकॉर्ड, देशभर में पटना जिले में सबसे ज्यादा लगा टीका

Bihar News: शनिवार को गांधी जयंती पर जिले में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. इस अभियान में पटना ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है. देश भर में दो अक्तूबर को सबसे ज्यादा वैक्सीन पटना में लगायी गयी. जिले में 1,90,389 लोगों ने वैक्सीन ली.

Bihar News: शनिवार को गांधी जयंती पर जिले में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. इस अभियान में पटना ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है. देश भर में दो अक्तूबर को सबसे ज्यादा वैक्सीन पटना में लगायी गयी. जिले में 1,90,389 लोगों ने वैक्सीन ली. पटना जिले में अब तक 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. जिले में कुल 50,34,115 लोगों को डोज पड़ चुका है.

50 लाख के आंकड़े को पार करने वाला पटना राज्य का पहला और एकमात्र जिला बन गया है. पटना शहरी क्षेत्र में 105 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है. देश स्तर पर क्रमश: मुंबई ,बेंगलुरु ,पुणे ,कोलकाता, थाणे ,अहमदाबाद, चेन्नई ,नॉर्थ 24 परगना के बाद पटना का स्थान है. सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला जिला मुंबई है जहां 1,30,59,817 डोज दिया जा चुका है. इसके बाद बेंगलुरु है जहां 1,20,85,030 डोज दिया गया है. तीसरे स्थान पर पुणे है जहां 1,07,33,810 लोगों को टीका लगाया गया है.

टीकाकरण में बिहार फिर देश में अव्वल

पटना. कोरोना टीकाकरण में शनिवार को बिहार ने फिर राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड कायम किया . बिहार में देश भर में सर्वाधिक 27.50 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण रात 10 बजे तक किया गया . इसके पहले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बिहार में रिकार्ड 33 लाख नौ हजार लोगों को टीका दिया गया था. इसके साथ ही बिहार में पांच करोड़ 70 लाख 66 हजार से अधिक डोज दे दिया गया.

देश भर में शनिवार को 71 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया. महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा जहां पर सात लाख 54 हजार लोगों को टीका दिया गया. तीसरे स्थान पर असम में छह लाख 54 हजार को टीका दिया गया तो आंध्रप्रदेश में चार लाख 47 हजार को और तेलंगाना में दो लाख 97 हजार को टीका दिया गया. टीकाकरण अभियान के दौरान राज्य के 10 जिलों में एक लाख डोज से अधिक दिये गये. देर रात तक टीकाकरण की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है.

बिहार में सर्वाधिक टीकाकरण करनेवाले 10 जिले

पटना – 184125

भागलपुर- 126515

पूर्णिया – 125150

समस्तीपुर – 123272

दरभंगा – 117975

गोपालगंज – 114433

पूर्वी चंपारण – 104223

मुजफ्फरपुर – 103444

नालंदा – 101635

सारण – 101535

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें