आप अगर आज जिंदा हैं तो वह नरेंद्र मोदी की देन है, जानें बिहार सरकार के मंत्री ने क्यों कही ये बात

Bihar News बिहार सरकार के बीजेपी कोटे के मंत्री रामसूरत राय एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, उन्होंने अपने विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2022 7:51 PM

बिहार सरकार के मंत्री ने मुज़फ़्फ़रपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान कहा कि आप अगर आज जिंदा हैं तो वह भाई नरेंद्र मोदी के कारण. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायर होने लगा है.

दरअसल, यह पूरा मामला बिहार में भाजपा की ओर से चल रहे कार्यक्रम से जुड़ा है. इसी क्रम में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री राम सूरत राय शुक्रवार को हैदराबाद से आये बीजेपी एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस. कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि और कपिल कुमार, संजीव कुमार के साथ औराई के सभी मंडलों के सम्बधित मोर्चा और कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी.

बैठक में उपस्थिति सीनियर नेता, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से राजस्व मंत्री सह औराई विधानसभा से बीजेपी के विधायक रामसूरत राय के भाषण का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ सुना जा सकता है कि मंत्री जी कह रहे हैं कि ‘अगर आज आप जिंदा हैं तो वो केवल नरेंद्र मोदी की देन है. वे कह रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अगर कोविड वैक्सीन का आविष्कार ना किया होता, फ्री वैक्सीन नहीं लगाई होती तो शायद ही कोई जिंदा होता. कोरोना की पहली लहर हल्की थी, लेकिन दूसरी लहर में हर किसी के परिवार के किसी सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त किसी ना किसी की मौत जरूर हुई है.’

मंत्री जी स्वीकार करते हैं कि ‘विकास का काम हो रहा है, और विकास होना चाहिए. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं. सरकारें व्यवस्था के तहत चलती हैं, सरकार धीरे धीरे काम कर रही है. सरकार पहले आपके जान-माल की सुरक्षा कर रही है. इससे जो पैसा बचता है उससे विकास हो रहा है. कोरोना की वजह से 2-3 वर्षों में अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई है. बहुत सारे देशों में तो स्थिति बहुत खराब है. आपने पाकिस्तान का हाल टीवी पर देखा ही होगा. फिर भी आप भारत में सुकून और चैन से रह रहे हैं. बताते चलें कि रामसूरत राय अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सीओ के तबादले पर रोक लगाने से नाराज हो गए थे. नाराज मंत्री राम सूरत राय ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा तक देने की पेशकश कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version