Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 03 दिसंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2022 5:55 PM

Today NEWS Bulletin 03-12-2022 :आज की ताजा खबरें हिंदी में, Top Bihar News in Hindi | Prabhat Khabar

CM Nitish Kumar के सामने हत्या के मामले को लेकर नालंदा में लोगों ने प्रशासन का किया विरोध

CM Nitish Kumar के सामने हत्या के मामले में जांच की कार्रवाई पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए नालंदा में लोगों प्रशासन का किया विरोध प्रदर्शन किया गया. किसी प्रेम प्रसंग के मामले में एक हत्या हुई थी.

कुढ़नी उपचुनाव प्रचार का थमा शोर

कुढ़नी उपचुनाव के प्रचार का शोर थम गया है. मतदान पांच दिसंबर को सुबह सात बजे से होगा.

कुढ़नी में बन सकता है नया प्रखंड

कुढ़नी राज्य का सबसे बड़ा प्रखंड है. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इशारा किया की यहां एक नया प्रखंड का निर्माण किया जा सकता है.

पटना और बक्सर निगरानी विभाग ने की छापेमारी

पटना सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के आवास से एक करोड़ रुपया से अधिक नकद निगरानी ब्यूरो के टीम ने किया जब्त. 2.5 करोड़ की अचल संपत्ति और 30 लाख का गहना मिला.

गया के विष्णुपद मंदिर के लिए बनेगा स्पेशल कॉरिडोर

गया के विष्णुपद मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाने की मांग उठने लगी है. शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गया पहुंची हुई थी. इस दौरान लोगों ने उनसे से ये मांग की है. वित्त मंत्री बोली, इस मुद्दे पर करूंगी PM से बात.

आरा की जेल में जमीन के अंदर छिपाकर रखे 35 मोबाइल फोन बरामद

आरा की जेल में जमीन के अंदर छिपाकर रखे 35 मोबाइल फोन बरामद किया गया. मामले में जेलर समेत तीन सस्पेंड.

नए सॉफ्टवेयर से चुनाव आयोग रोकेगा बोगस वोटिंग

चुनाव आयोग ने मतदान में बोगस वोटिंग को रोकने के लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया है. इससे बूथ पर वोटर के फोटो की पहचान होगी.

बिहार में पछुआ ने बढ़ाई कनकनी

बिहार में पछुआ ने अचानक कनकनी बढ़ा दी है. इससे राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में तापमान में कमी आयी है.

बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत

राज्य सरकार की ओर से महिला पुलिसकर्मी के लिए खास व्यवस्था की गयी है. जहां महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी. वहां मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version