27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार नगर निकाय चुनाव : 17 नगर निगम समेत 68 नगरपालिकाओं में थमा चुनाव प्रचार, मतदान कल

पहली बार हर वोटर को सीधे अपने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का मौका दिया गया है. दूसरे चरण में राज्य के 23 जिलों में मतदान की तैयारी की गयी है. इन जिलों में 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों में मतदान होगा .

बिहार में दूसरे चरण के नगरपालिका चुनाव का प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया. दूसरे चरण में 68 नगरपालिकाओं में मतदान कराया जाना है. मतदान बुधवार को होगा. मतगणना 30 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में करायी जायेगी. इधर, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है. हर बूथ पर एक मतदान के लिए तीन-तीन कंपार्टमेंट तैयार किये गये हैं. एक मतदाता अपने नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए मतदान कर सकेंगे.

पहली बार हर वोटर को सीधे अपने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का मौका दिया गया है. दूसरे चरण में राज्य के 23 जिलों में मतदान की तैयारी की गयी है. इन जिलों में 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों में मतदान होगा . 68 निकायों में 68 मुख्य वार्ड पार्षद, 68 उपमुख्य पार्षद और 1529 वार्ड पार्षदों का चुनाव कराया जाना है. मतदान को लेकर 7084 बूथ बनाये गये हैं. हर बूथ पर छह-छह मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है. इधर, आयोग की ओर से एक बार फिर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं की पहचान के लिए डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलेंस तकनीक का उपयोग कराया जाये.

विधायक व बाहुबलियों के रिश्तेदार भी मेयर बनने को बेताब

  • 28 दिसंबर को पटना समेत राज्य के 17 नगर निगमों में केचुनाव में दर्जन भर सीटों पर विधायक, विधान पार्षद, बाहुबली या रसूखदारों के रिश्तेदार चुनाव मैदान में हैं. पूर्व विधायक से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के सगे संबंधी भी महापौर और उपमहापौर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

  • गया नगर निगम के मेयर पद के लिए बोधगया के पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बेटी सुनौना देवी से है. पूर्व सांसद ईश्वर चौधरी के भतीजे प्रमोद चौधरी भी महापौर पद के प्रत्याशी हैं.

  • सासाराम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की पुत्रवधू चांदनी कुमारी सासाराम नगर निगम के मेयर पद की प्रत्याशी हैं.

  • भागलपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी प्रत्याशी हैं. यहां डॉ वसुंधरा लाल भी मेयर पद की प्रत्याशी हैं.

  • पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए जहां पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी उम्मीदवार हैं. वहीं उप महापौर के लिए पूर्व एमएलसी आजाद गांधी की पुत्री भी दावेदार हैं.

  • बेगूसराय नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व सांसद भोला सिंह की पुत्रवधु वंदना सिंह उम्मीदवार हैं.मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना उम्मीदवार हैं.

  • बिहारशरीफ नगर निगम के डिप्टी मेयर पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की पौत्री सविता सहाय चुनाव लड़ रही हैं.

  • आरा नगर निगम के मेयर पद के लिए जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ के भाई हाकिम प्रसाद की पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार हैं. पति हाकिम प्रसाद जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसी सीट के लिए भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा मंडल भी उम्मीदवार हैं.

  • आरा के मेयर पद के लिए बाहुबली खुर्शीद कुरैशी की पत्नी आरजू खातून दावेदार हैं. गढ़हनी नगर पंचायत के लिए पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम के भाई की पत्नी वार्ड काउंसेलर पद की उम्मीदवार हैं.

  • बेतिया नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक रेणु देवी के भतीजे की पत्नी सुरभि देवी उम्मीदवार हैं.

  • वहीं समस्तीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए विधानसभा के उपाध्यक्ष और कल्याणपुर के विधायक महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी चुनाव मैदान में हैं.

  • कटिहार नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में भाजपा और जदयू के विधायक और विधान पार्षद आमने सामने हैं. दोनों की पत्नियां चुनाव मैदान में हैं.

  • बरारी विधानसभा के विधायक विजय सिंह की पत्नी प्रेमलता देवी मेयर पद की उम्मीदवार हैं. वहीं भाजपा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की पत्नी उषा देवी अग्रवाल भी मेयर पद की दावेदार हैं. इसी सीट पर पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो की पत्नी मीना कुमार भी उम्मीदवार हैं.

Also Read: बिहार नगर निकाय चुनाव : पटना में आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, कल बटेंगी चुनावी सामग्री, 28 को होगी वोटिंग

  • 30 को होगी वोटों की गिनती

  • 7084 बूथ बनाये गये हैं

  • 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों में मतदान

  • 1529 वार्ड पार्षदों का चुनाव कराया जाना है दूसरे चरण में

यहां चुनाव

पटना,सीतामढ़ी,मुंगेर,गया,पूर्णिया,आरा,छपरा,बिहारशरीफ,बेगूसराय,मोतिहारी,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर, कटिहार और दरभंगा नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए चुनाव होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें