Bihar New cabinet : बिहार में नयी सरकार का गठन हो चुका है और नीतीश कुमार सूबे के सातवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. जीतकर विधानसभा पहुंचे 243 जनप्रतिनिधियों के शपथ-पत्रों के अध्ययन से पता चलता है कि गरीब राज्यों में गिने जाने वाले बिहार में करोड़पति विधायकों का कोई अभाव नहीं है. बिहार में नयी सरकार के गठन के बाद एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट आयी है. धन-संपत्ति को लेकर भी इस रिपोर्ट में खुलासे किए गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 241 विधायकों में 81 प्रतिशत विधायक कोरोड़पति हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट में विधायकों का आर्थिक ब्योरा भी दिया गया है. एडीआर के मुताबिक, 241 नव निर्वाचित विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण करने पर पता चला कि 194 (81 प्रतिशत) नये विधायक करोड़पति हैं. 2015 के चुनाव में जीते 243 विधायकों में से 162 (67 फीसदी) करोड़पति थे. एडीआर के मुताबिक, बिहार विधानसभा 2020 में नवनिर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 4.32 करोड़ रुपये है.
रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 73 में से 65 (89 फीसदी), राजद के 74 में से 64 (87 प्रतिशत), जदयू के 43 में से 38 (88 फीसदी) और कांग्रेस के 19 में से 14 (74 प्रतिशत) विधायकों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.
ये हैं बिहार के 10 सबसे अमीर विधायक
नाम - निर्वाचन क्षेत्र - पार्टी - कुल संपत्ति
1- अंनत कुमार सिंह - मोकामा - RJD- 68 करोड़
2- अजीत शर्मा - भागलपुर - कांग्रेस - 43 करोड़
3- विभा देवी- नवादा - RJD-29 करोड़
4- समीर कुमार महासेठ - मधुबनी - RJD- 24 करोड़
5- अशोक कुमार चौधरी - सकरा-RJD- 22 कोरड़
6- डॉक्टर संजीव कुमार - परबत्ता - RJD - 19 कोरड़
7- किरण देवी - संदेश - RJD - 17 कोरड़
8- ललित कुमार यादव - गोविंदगंज - कांग्रेस - 16 .14 कोरड़
9- विजय कुमार - दरभंगा रूलर - - 17 करोड़
10- उमाकांत सिंह - छनपटिया - JDU - 15 करोड़