Bihar Weather : बिहार को ठंड से निजात मिलने के आसार, इस दिन से तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान

बिहार में गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री कम ही रहा है. सभी जगह न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे ही है. वहीं अगर औसत न्यूनतम तापमान की बात करें तो एओ 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 6:01 AM

बिहार में लगातार 20 दिन से चल रही कंपकंपाती ठंड के बाद शुक्रवार से शीत लहर से मुक्ति मिलने जा रही है. आइएमडी का कहना है कि शीत लहर की स्थितियों के लिए जरूरी मौसमी दशाएं कल तक समाप्त हो जायेंगी. 21 जनवरी से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी के आसार भी दिख रहे हैं. फिलहाल प्रदेश को कनकनी और गलन से राहत मिलेगी.

न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे ही रहा

आइएमडी के मुताबिक 25 जनवरी के बाद से प्रदेश में कुछ मौसमी दशाओं में बदलाव होने की संभावना है. बादल छाने के आसार भी जताए गए हैं. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि पूरे बिहार में गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री कम ही रहा है. सभी जगह न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे ही है. वहीं अगर औसत न्यूनतम तापमान की बात करें तो एओ 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. गया, सबौर और बांका में गुरुवार को भी शीत लहर दर्ज की गयी है. हालांकि शीत लहर अब काफी कमजोर हो गयी है और जल्द ही इससे राहत मिलने की संभावना है.

बिहार में सबसे ठंडा रहा बांका

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस बांका का रहा है. सबौर में सर्वाधिक कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, पूसा और गया में चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण और उत्तरी बिहार के अधिकतम स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया है. किशनगंज में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत महसूस की है.

शहरों का तापमान

  • शहर – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान

  • पटना – 21.2 – 6.3

  • भागलपुर – 20.7 – 7.6

  • गया – 21.4 – 4

  • मुजफ्फरपुर – 19.8 – 8.9

Next Article

Exit mobile version