बिहार सरकार को नहीं मिले रहे स्कूल टीचर, प्रथम चरण की काउंसेलिंग की अंतिम सूची जारी, 8594 पद रह गये खाली

12 जुलाई मंगलवार को कक्षा एक से पांच तक की काउंसेलिंग में 12209 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. 8594 पद रिक्त रह गये हैं. विभाग ने प्रथम चरण की काउंसेलिंग की अंतिम सूची जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar | July 14, 2021 8:51 AM

पटना. 12 जुलाई मंगलवार को कक्षा एक से पांच तक की काउंसेलिंग में 12209 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. 8594 पद रिक्त रह गये हैं. विभाग ने प्रथम चरण की काउंसेलिंग की अंतिम सूची जारी कर दी है.

मंगलवार को 478 प्रखंडों की 4412 पंचायतों में काउंसेलिंग करायी गयी थी. अब छठे चरण के प्राथमिक शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जानी है. इसका शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है.

अररिया जिले में 311, अरवल में 160, औरंगाबाद में 669, बांका में 631, बेगूसराय में 307, भागलपुर में 290, भोजपुर में 425, बक्सर में 102, दरभंगा में 947, पूर्वी चंपारण में 404, गया में 693, गोपालगंज में 21, जहानाबाद में 228, जमुई में 259 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

कैमूर में 262, कटिहार में 100, किशनगंज 163, खगड़िया में 203, लखीसराय में 27, मधेपुरा में 319, मधुबनी में 103, मुंगेर में 232, मुजफ्फरपुर में 883, नालंदा में 366, नवादा में 248, पटना में 151, पूर्णियां में 558, रोहतास में 640 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

सहरसा में 150,समस्तीपुर में 582, शेखपुरा में 80, शिवहर में 85, सीतामढ़ी में 304, सारण में 162, सीवान में 457, सुपौल में 231, वैशाली में 270 और पश्चिमी चंपारण में 186 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

12 जुलाई को हुई काउंसेलिंग में सर्वाधिक सीटें अररिया में 446, औरंगाबाद में 468, दरभंगा में 413, पूर्वी चंपारण में 503, गया में 463, रोहतास में 468, मुजफ्फरपुर में 706 सीटें खाली हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version