36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Flood News: कोसी का जलस्तर बढ़ने से सुपौल के दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

वीरपुर स्थित कोसी बराज पर शाम छह बजे नदी का कुल डिस्चार्ज दो लाख 41 हजार 330 क्यूसेक दर्ज किया गया. जो इस वर्ष मानसून के मौसम में नदी का सर्वाधिक डिस्चार्ज है. कोसी नदी के उफनाने से तटबंध के भीतर बसे गांव में बाढ़ के जैसे हालत उत्पन्न हो गये हैं.

नेपाल की तराई व कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई लगातार बारिश की वजह से कोसी नदी उफान पर है. कोसी नदी का डिस्चार्ज मंगलवार को इस वर्ष के सबसे अधिक स्तर पर पहुंच गया. वीरपुर स्थित कोसी बराज पर शाम छह बजे नदी का कुल डिस्चार्ज दो लाख 41 हजार 330 क्यूसेक दर्ज किया गया. जो इस वर्ष मानसून के मौसम में नदी का सर्वाधिक डिस्चार्ज है. कोसी नदी के उफनाने से तटबंध के भीतर बसे गांव में बाढ़ के जैसे हालत उत्पन्न हो गये हैं. इससे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सदर प्रखंड के बलवा, पिपराखुर्द, घूरन, बसबिट्टी, गोपालपुरसिरे, तेलवा पंचायत के कई गांव में नदी का कटाव भी तेज हो गया है. इस कारण लोग विस्थापित हो रहे हैं. सदर प्रखंड अंतर्गत तेलवा पंचायत के वार्ड नंबर-पांच के 57 परिवार के घर नदी में विलीन हो गये.

निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में कोसी तटबंध के भीतर बसे कई गांव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसलें भी डूब गयी है. सबसे अधिक परेशानी मरौना प्रखंड स्थित सिसौनी, घोघररिया, निर्मली प्रखंड के दीघिया पंचायत के दर्जनों गांव में देखने को मिल रही है, जहां लोग कोसी नदी में लगातार जल वृद्धि को लेकर सहमे हुए हैं. इन गांव में तेजी से बाढ़ का पानी फैल रहा है. पश्चिमी कोशी तटबंध स्थित स्पर संख्या-16.2 में कटाव लगा है. इसके कारण ग्रामीणों में दहशत है. कटाव स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य जारी है. किसनपुर प्रखंड मुख्यालय से मौजहा, दुबियाही होते हुए जिला मुख्यालय जाने वाली ध्वस्त सड़क को कुछ दिन पहले मरम्मत करवाया गया था. लेकिन, पुनः सड़क ध्वस्त हो जाने से आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

02.41 लाख क्यूसेक के पार हुआ कोसी का डिस्चार्ज

बीते तीन दिनों से नेपाल व भारतीय प्रभाग में भारी बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में उछाल देखी जा रही है. नदी का डिस्चार्ज मंगलवार की सुबह 01.92 लाख क्यूसेक था. जो दिन चढ़ते ही दो लाख क्यूसेक के पार हो गया. वीरपुर स्थित कोसी बराज पर मंगलवार की शाम छह बजे नदी का कुल डिस्चार्ज दो लाख 41 हजार 330 क्यूसेक दर्ज किया गया. जो इस मानसून काल का सर्वाधिक आंकड़ा है. जल संसाधन विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से पांच हजार क्यूसेक पानी पूर्वी मुख्य केनाल, दो हजार नौ सौ क्यूसेक पानी पश्चिमी मुख्य नहर व शेष दो लाख 33 हजार 430 क्यूसेक पानी कोसी की मुख्यधारा में प्रवाहित किया गया.

इसी समय नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कोसी का कुल जलस्राव एक लाख 77 हजार 750 क्यूसेक अंकित किया गया. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 94 हजार क्यूसेक पहुंच गया था. इसके कारण वीरपुर बराज पर भी कोसी के डिस्चार्ज में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. हालांकि शाम ढलने के बाद नदी के जलस्राव में थोड़ी कमी देखी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें