बिहार में किया जा रहा रोजगार मेले का आयोजन, नौकरी चाहते है तो 17 जून तक ले सकते हैं हिस्सा

बिहार में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कई जिलों में युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण एवं रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस मेले में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 2:45 PM

प्रदेश के श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के कई जिलों में जिला स्तरीय बिहार रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2022) का आयोजन किया जाना है, इस आयोजन में प्रदेश के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इस मेला में वह युवा भाग ले सकते हैं जिनके पास फिटर/वेल्डर/मेकैनिक या 10वीं/12वीं पास की योग्यता होगी. आवेदकों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा सेलेक्शन

रोजगार मेला के लिए राज्य के नोडल आईटीआई और एलएनटी निर्माण कौशल प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद (गुजरात) के समन्वय से 6 जून से 17 जून तक अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए कैम्पस सेलेक्शन किया जा रहा है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को शारीरिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए.

16000 रुपये दिया जाएगा भत्ता 

श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार की तरफ से हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जहां अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के बाद हर महीने 16000 रुपये भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान रखा गया है. मेले में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी को अपने साथ सभी जरूरी मूल प्रमाण पत्र और उसकी फोटो कॉपी के साथ तीन नवीनतम फोटो लेकर आना होगा.

आयोजन स्थल 

  • 8 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा

  • 9 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर

  • 10 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घोघरडीह, मधुबनी

  • 11जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, त्रिवेणीगंज, सुपौल

  • 13 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहरसा

  • 15 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फॉरबिसगंज, अररिया

  • 17 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, थावे, गोपालगंज

सरकार युवाओं के लिए कर रही है काम 

मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि जो भी अभ्यार्थी योग्य है वह साक्षात्कार में भाग लेकर इस मौके का फायदा उठायें. किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उर्तीण हुए छात्र इस मेले में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा की सरकार अपने वादे के अनुसार प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए कृत संकल्पित है. इसलिए विभाग प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने के लिए लगातार काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version