33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार चुनाव : अंतिम चरण में खूब हुआ आचार संहिता का उल्लंघन, 498 मामले दर्ज

अब तक 498 मामले दर्ज किये गये है़ इसमें बीकन लाइट, झंडा आदि के दुरुपयोग के 125 मामले हैं.

पटना. अंतिम चरण वाले कुल 78 विस क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता और विधि व्यवस्था उल्लंघन के कई मामने सामने आये है. अब तक 498 मामले दर्ज किये गये है़ इसमें बीकन लाइट, झंडा आदि के दुरुपयोग के 125 मामले हैं.

लाउडस्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के 42, अवैध बैठक के 135 व मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के 13 मामले दर्ज किये गये है. 183 अन्य मामले हैं.

वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 78 विस क्षेत्र में निर्वाचन के पूर्व निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण तैयार करने की कार्रवाई जारी है़ चार निर्वाचन क्षेत्र वाल्मीकिनगर, रामनगर महिषी व सिमरी बख्तियारपुर में सुबह सात से अपराह्न चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे .

अन्य सभी जगह सामान्य रूप से शाम छह बजे तक मतदान होगा़ कुल 33782 मतदान केंद्रों में से 4999 संवेदनशील मतदान केंद्र है.

इन पर 177450 मतदाता को बर्नेबल है़ं 18854 मतदाता ऐसे हैं, तो चुनाव प्रभावित करने की कोशिश है़ इस वेबकास्ट वाले मतदान केंद्रों की संख्या 2810 है. 80 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग वोटरों को कुल 18594 पोस्टल बैलेट जारी किये गये है.

लोस उपचुनाव को 2478 मतदान केंद्र : वाल्मीकिनगर लोस उपचुनाव के लिए भी सात नवंबर को मतदान होगा़ इस संसदीय सीट पर सात उम्मीदवार है़ इनके लिए 921133 पुरुष, 806609 महिला व 95 ट्रांसजेंडर सहित कुल 1727837 मतदाता मत देंगे. 2478 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें