34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Election Update 2020 :चिराग का लोगों से अपील, जदयू को दिया एक भी वोट बिहार को कर देगा बर्बाद

Bihar Election Update 2020 : असंभव नीतीश के हैश टैग से लिखा कि नीतीश कुमार के पिछले पांच साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले पांच साल की कल्पना की जा सकती है.

पटना : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार जदयू पर हमला कर रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने एक साथ कई ट्वीट कर अपनी बात रखी़ उन्होंने ट्विटर पर असंभव नीतीश के हैश टैग से लिखा कि नीतीश कुमार के पिछले पांच साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले पांच साल की कल्पना की जा सकती है.

बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है, तो कड़े कदम उठाने की जरूरत है़ जदयू को दिया गया एक भी वोट कल बिहार को बर्बाद कर देगा़ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट मांगने आये, तो पूछिएं की पिछले पांच साल में क्या किया है?

सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किये गये? चिराग ने कहा कि कुर्सी के खेल में बिहार के लोगों के पांच साल बर्बाद किये गये़ पिछले पांच साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है़ बिहार की जनता को जानबूझ कर पिछले पांच साल के कार्य के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है़

उन्होंने दावा किया कि लोजपा जदयू से अधिक सीटें जीतेगी और बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के साथ नया बिहार व युवा बिहार बनायेगी़ वहीं, चिराग पासवान 21 अक्तूबर से चुनाव सभा का आगाज करेंगे़ पहले दिन दो सभाएं करेंगे़ पहली सभा पालीगंज में होगी़

10 को रिजल्ट चौंकानेवाला

इससे पूर्व खगड़िया में सांसद चिराग पासवान पिता रामविलास पासवान के अस्थि कलश को विसर्जित करने के लिए सोमवार को पैतृक गांव अलौली प्रखंड के शहरबन्नी पहुंचे. सड़क मार्ग से पहुंचे चिराग ने फुलतोड़ा घाट पर कोसी-कमला बलान नदी में दिवंगत केंद्रीय मंत्री के अस्थि कलश का विसर्जन किया.

इस मौके पर सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी 10 नवंबर को सब कुछ साफ हो जायेगा. चिराग ने कहा कि 10 नवंबर को रिजल्ट जो आयेगा, वह चौंकाने वाला होगा. उन्होंने कहा कि पिता के सपनों को पूरा करने के लिए उनके बेटे ने बिगुल फूंक दिया है.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें